जगदलपुर, 30 जुलाई 2024/ राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला वर्ष 2023-24 का उद्घाटन समारोह विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव के मुख्य आतिथ्य और विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल की अध्यक्षता तथा विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती सफीरा साहू एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप के विशिष्ट आतिथ्य में 31 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित किया गया है। उक्त राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 31 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक चलेगी। 03 जुलाई 2024 को दोपहर 02 बजे वन एवं जलवायु परिवर्तन,जल संसाधन,कौशल विकास,सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य और विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल की अध्यक्षता तथा विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती सफीरा साहू एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप के विशिष्ट आतिथ्य में इस राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का समापन समारोह सम्पन्न होगा।