जशपुरनगर।
कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन पर बोर्ड परीक्षा में मेरिट की तैयारी के लिए जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों का चयन किया गया है। शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा के मार्गदर्शन में जिले के तीनों संकल्प शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए संकल्प कुनकुरी और पत्थलगांव में विद्यार्थियों की छ:माही मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिका का परीक्षण विषय शिक्षकों द्वारा किया गया।
संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और पालकों से संकल्प कुनकुरी के सभागार में विस्तृत चर्चा की। अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी पालक के लिए बच्चे सबसे जरूरी होते हैं। इसलिए बच्चों के भविष्य निर्माण में पालकों का निवेश बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करना बहुत कठिन भी है, और बहुत आसान भी है। आसान और कठिन होना केवल विद्यार्थी के पूरी क्षमता और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अध्ययन पर निर्भर करता है। विगत कई वर्षों से संकल्प के विद्यार्थियों ने प्रदेश टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। जिला प्रशासन की इस पहल पर जशपुर जिले के सभी विकासखंडों से प्रावीण्य सूची में बच्चे स्थान बनाएंगे।
चयनित किए गए विद्यार्थियों को आवासीय रूप से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। 25 विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, 17 विद्यार्थी संकल्प कुनकुरी और 15 विद्यार्थी संकल्प पत्थलगांव में रहकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करेंगे। यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडे , संकल्प कुनकुरी के प्राचार्य वाई आर कैवर्त सहित संकल्प जशपुर , कुनकुरी के सभी शिक्षक में उपस्थित थे ।