बच्चों कों बेसिक न्यूमैरेसी और लिटरेसी में दक्ष बनाने के लिए सीएससी करें कार्य – प्राचार्य सिद्दीकी
जशपुरनगर ।
कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सरल कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पत्थलगांव , दुलदुला, फरसाबहार, कुनकुरी विकासखण्ड के संकुल समन्वयकों का 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर के निर्देशन में 12 अगस्त से डाइट जशपुर में कराया जा रहा है। आज पहले दिन डाइट जशपुर के प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी ने संकुल समन्वयको को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी संकुल समन्वयकों की भूमिका बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप सभी जिम्मेदारी लेते हुए विद्यालय में अकादमिक सहयोग के लिए अवलोकन करें । बच्चों को बेसिक न्यूमैरेसी और लिटरेसी में दक्ष बनाएं।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर जशपुर जिले में प्रायमरी और मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एकीकृत गुणवत्ता कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है । इसके अंतर्गत प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संकुल समन्वयकों को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर सभी संकुल समन्वयक, संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे ।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर निर्झर बैरागी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और FLN निपुण के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए तथा जिला प्रशासन जशपुर द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में सभी कक्षाओं का 80 % विद्यार्थियों का मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा निर्धारित कक्षा अनुरूप दक्षता हांसिल कराने का लक्ष्य तय किया गया हैं | इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन जशपुर द्वारा “सरल कार्यक्रम” का संचालन किया जा रहा हैं | आज कुल 132 संकुल से 132 संकुल समन्वयक को प्रथम एजयुकेशन फाउंडेशन द्वारा TaRL- टीचिंग ऐट राइट लेवल का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एशक साहू और असलम खान द्वारा दिया गया | प्रथम संस्था के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बताया गया कि यह सरल कार्यक्रम कक्षा 3 से 5 के उन बच्चों के साथ किया जाना हैं,जो भाषा और गणित में दक्षता हांसिल नहीं कर पाएं हैं | साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,FLN,निपुण के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रम को एक साथ सरल तरीके से संचालन पर बात किया गया | बच्चों की आंकलन विनोबा एप्प के माध्यम से किया जाना हैं।
प्रशिक्षण के आयोजन के लिए यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से महेश्वर दास वैष्णव, कमलाकांत महतो,जय चौहान,आकाश पांडेय,दिव्या पाठक ,सरस्वती सिंह,प्रवीण साहू शामिल हैं।