श्री गुरु रामदास सेवक सेवा समिती रजि. आधारताल जबलपुर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में स.दलवीर सिंघ जस्सल जी को AICC अल्पसंख्यक विभाग में राष्ट्रीय संयोजक बनाये जाने पर समिति के संरक्षक ,पूर्व अध्यक्ष,गुरुद्वारा मढ़ाताल के उपाध्यक्ष एवं सिक्ख समाज के वरिष्ठ स.अवतार सिंघ बांगा जी एवं गुरुद्वारा आधारताल के प्रधान ,जत्थेदार स.हरमिंदर सिंघ सैनी जी द्वारा आशीर्वाद स्वरूप पुष्पहार से सम्मान किया व साथ ही प्रबंध कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दीं गई।
विदित होवे की श्री गुरु रामदास सेवक सेवा समिति आधारताल द्वारा उन सभी सिक्ख प्रतिभाओं का सन्मान किया जाता है जिन्होंने अलग अलग विधाओं/ क्षेत्रों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिक्ख समाज का नाम रोशन किया हो..
इस अवसर पर संस्था के प्रधान स.अजीत सिंह नैय्यर जी,सचिव स.रणजीत सिंह जी,गुरुद्वारा आधारताल के पूर्व अध्यक्ष द्वय गुरदीप सिंघ सोढी जी एवं जी.एस. मैनी जी, राजिंदर सिंघ बेदी जी, रणधीर सिंह जी , हरदीप सिंघ जी उपस्थित थे।
जस्सल को अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर सिख समाज के वरिष्ठ जनों ने किया सम्मान, मढाताल एवं आधार ताल श्री गुरुद्वारा प्रतिनिधियों द्वारा दिया आशीर्वाद
RELATED ARTICLES

