*ॐ तत्सत * श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस समारोह 21 सितंबर 2024, शनिवार को अघोर पीठ, गम्हरिया आश्रम जशपुर के पुनीत प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जशपुर
इस हेतु दिनांक 11-09-2024 दिन बुधवार को सायंकाल 7 बजे अघोर पीठ , गम्हरिया आश्रम में एक बैठक आहूत की गयी
बैठक की अध्यक्षता डॉ बी. एन. उपाध्याय ने की एवं विशेष रूप से राजा रण विजय प्रताप सिंह जुदेव, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव एवं श्री नरेश नंदे की उपस्थिति रही।
बैठक में स्थापना दिवस कार्यक्रम के विभिन्न दायित्वों को सहयोगी कार्यकर्ताओं के बीच विभाजित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये जाने का निर्णय लिया गया अंत मे आभार प्रदर्शन श्री अनिल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।