पत्थलगांव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी मैदान में उतरने आतुर संभावित उम्मीदवार भी अब सामने आने लगे है
जिला पंचायत जशपुर के वार्ड क्र 10 पत्थलगांव हेतु भाजपा के पूर्व ग्रामीब मंडल के अध्यक्ष एवम पूर्व जनपद सदस्य श्री चमर साय के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं में चर्चा आरम्भ हो गयी है
पूर्व में पत्थलगांव ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रहते विधानसभा एवम लोकसभा चुनाव में गाँव गाँव मे संपर्क होने के कारण श्री चमर साय इस वार्ड में लोकप्रिय भी है।
वार्ड नम्बर 10 से ही श्री रूप सिंह राठिया के नाम पर भी bjp हलकों में चर्चा है इसी तरह कांग्रेस की ओर से श्रीमती आरती सिंह भी दावेदार हो सकती है,
चूंकि दलीय आधार पर चुनाव न होने के कारण व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से चुनाव मैदान में उतरना होगा तथा पार्टी किसे अपना समर्थन देगी यह भी महत्वपूर्ण होगा।यह वार्ड कांग्रेस का परम्परागत क्षेत्र होने के कारण बेहद दिलचस्प हो सकता है वार्ड नं 10 का चुनाव