विद्युत बचत व सौर्य ऊर्जा के उपयोग के सम्बंध में वंचित व आदिवासी समुदाय के लोगों को जागरूक करने तथा उनकी विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें उचित सुझाव देने तथा सहयोग करने के उद्देश्य से सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकास खंड के संकुल केंद्र नावानगर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप ( CAG) चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया ।
स्वस्थ ऊर्जा व विद्युत बचत को लेकर सीएजी चेन्नई द्वारा देश के 6 राज्यों में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में विद्युत उपभोक्ता फोरम की बैठक विशेषकर वंचित समुदायों के बीच किया गया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने सीएजी के कार्यों को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सीएजी उपभोक्ताओं के हितार्थ वर्षों से करत कर रही है तमिलनाडु में शेल बनाकर विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं का निरंतर समाधान करने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है जिसमे उन्हें काफी सफलता प्राप्त हो रही है ।
विद्युत सम्बंधित उपभोक्ताओं के अधिकार के बारे में स्थानीय भाषा मे संवाद कर लोगों को जानकारी दी इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन, टैरिफ प्लान, स्मार्ट मीटर, किसानों के लिए योजनाएं व पीएम एम सूर्यघर योजना की चर्चा विस्तारपूर्वक हुई ।
राजमेरु राजस्थान के प्रतिनिधि व अक्षय ऊर्जा विशेषज्ञ राकेश राय ने पीएम सूर्यघर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और अपने घरों में सौर्य ऊर्जा के उपयोग पर बल दिया । लघु कृषको के लिए पोटेबल सोलर पंप के बारे में जानकारी दी और क्रेडा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया । सोलर ऊर्जा के उपयोग व देखरेख के तकनीकी पक्षो को भी बताया ।
ग्राम अधिकार मंच के अध्यक्ष सुरित साय ने ग्राम में बढ़ी हुई बिजली बिल का मुद्दा उठाया व उसके समाधान के लिए सुझाव मांगे साथ मंच के तरफ से विद्युत बचत को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और मंच द्वारा हर संभव सहयोग का वादा किया गया ।
एकदम गरीब परिवार के घरों में हजारों रुपए के बिल इस माह में आए है उसकी चिंता जाहिर की गई कि कैसे ये सब गरीब परिवार उन बिलों का भुगतान कर पाएगी । लोग स्वंय ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और ऐसे में इतना बिल एक बड़ी समस्या है ।
बैठक में संजय शर्मा ने लोगों को आवेदन देकर विद्युत विभाग से समाधान कराने के सुझाव दिए गए
ग्राम अधिकार मंच के कृष्ण कुमार ने प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की कि यह कार्यक्रम सतत क्षेत्र के लोगों को मार्गदर्शित करता रहेगा । कार्यक्रम के लिए ऐसे क्षेत्र में आयोजन करने के लिए सीएजी चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया ।