बगीचा/
जशपुर. 25 जून
जशपुर जिले का बगीचा स्थित SDM कार्यालय में आज एक गाय अचानक क्रोधित हो जाने के बाद उसने जमकर उत्पात मचाया, गाय का हमला से एक वकील सहित कई लोग लहूलुहान हो गए हैं। इन घायलों को उपचार के लिए बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करा दिया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज SDM कार्यालय में उस वक्त अचानक भारी हड़कंप मच गया जब अपने न्यायालयीन काम से आए ग्रामीण और वकील अविनाश पाठक को गाय ने दौड़ाकर अपने सिंग के प्रहार से गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाय के हमले से घायल वकील के चेहरे पर काफी चोटें आई जाने से वह लहूलुहान हो गया. इस दौरान क्रोधित गाय से बचने के लिए कई लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई।
इस दौरान SDM बगीचा का शासकीय वाहन से गाय टकरा जाने से वाहन पर लगी नेम प्लेट भी टूट गई ।