बीकानेर. शहर में बुधवार तड़के कांग्रेस नेता और व्यापारी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी. सुबह लगभग 4 बजे हुई इस वारदात में दो हमलावरों ने सात राउंड गोलियां चलाईं, जिससे घर की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे चकनाचूर हो गए. यह हमला कांग्रेस नेता धनपत चायल और उनके भाई व्यापारी सुखदेव चायल के मकान पर हुआ. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली है. उसने धमकी भरे संदेश में लिखा—”अब सीधे सीने पर गोली मारेंगे.”

सीसीटीवी में कैद हमलावर
फायरिंग की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के निशान व अन्य साक्ष्य जुटाए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बाइक पर आए दो युवक हेलमेट पहने दिखाई दिए. इसमें गोलियों की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट
हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि यह “छोटी सी वॉर्निंग” है. उसने कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो अगली बार सीधा सीने पर गोली मारी जाएगी. पोस्ट में उसने खुद और सुंदर हंसी का नाम भी लिया.
5 करोड़ की रंगदारी की मांग
कांग्रेस नेता धनपत चायल ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले उन्हें रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति का कॉल आया था, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. कॉलर ने यह भी चेतावनी दी थी कि उनकी और उनके भाई की हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है और रकम न देने पर जान से मार दिया जाएगा. धनपत चायल यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
रोहित गोदारा के घर पर पुलिस दबिश
हमले के बाद पुलिस की टीम बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र स्थित चक तेजाणा गांव पहुंची, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा के पिता का मकान है. पुलिस अधिकारियों ने परिवारजनों से पूछताछ की और रोहित की संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई. इस दौरान एएसपी सुरेंद्र दादरवाल सहित कई थानों के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
इससे पहले पकड़े गए थे दो बदमाश
बीकानेर पुलिस ने 7 सितंबर को मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से चार पिस्टल, बारह जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई थी. जांच में खुलासा हुआ था कि ये दोनों आरोपी रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए हैं.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
पुलिस रिकॉर्ड में लॉरेंस का नाम सतविंदर सिंह दर्ज है. वह पंजाब के फाजिल्का जिले के दतरावली गांव का रहने वाला है और वर्तमान में उसकी उम्र 33 वर्ष है. NIA की रिपोर्ट के अनुसार उसके खिलाफ 84 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से चार मामलों में वह दोषी पाया जा चुका है. 2011-12 में उस पर पहली बार केस दर्ज हुआ, जबकि 2014 में पहली बार जेल गया. 2021 में उस पर मकोका लगा और उसे तिहाड़ जेल भेजा गया था. फिलहाल वह अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. लॉरेंस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी, करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, सलमान खान को धमकी और उनके घर पर फायरिंग की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी उसका नाम जुड़ा है.