जशपुर।
जशपुर में छत्तीसगढ़ शासन की छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के प्रभावित विद्यार्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक जशपुर विधायक रायमुनि भगत के द्वारा प्रदान किया गया। यह योजना दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित विद्यार्थियों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के द्वारा चलाई गई है, जिससे विपरीत परिस्थितियों में परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।
इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो उपस्थित रहीं। जिन विद्यार्थियों के परिजनों को सहायता राशि दी गई, उनमें कु. भगवती बाई कक्षा 12वीं, शास. उ.मा.वि. कस्तुरा, अनुज खाखा कक्षा 11वीं, शास. उ.मा.वि. सरबकोम्बो, चाँदनी बाई कक्षा 10वीं, शास. उ.मा.वि. सरबकोम्बो, कु. बालेश्वरी नाग कक्षा 4थी, शास. प्रा. शा. डीपाटोली तथा अमृत साय कक्षा 3री, शास. आश्रम शाला बगिया शामिल हैं।

