जबलपुर

अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दलवीर सिंघ जस्सल जी के नेतृत्व में जैन समाज के सुमन कुमार जैन ( मध्य प्रदेश दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ) व प्रतिनिधि मंडल एवं ईसाई समाज सर्वाधिक लोकप्रिय समाजसेवी अतुल जोसेफ , मार्कों बाबा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने जैन धर्मगुरुओं के साथ नीमच में , मुम्बई में जैन समाज के मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में व ईसाई धर्मगुरुओं के साथ जबलपुर में हुई मारपीट के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने के संबंध में राज्यसभा सांसद आदरणीय विवेक तंखा जी को ज्ञापन सौंपकर आशा व्यक्त कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना अल्पसंख्यक जैन समाज एवं ईसाई समाज, सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज के साथ ना हो सके इसके लिए कठोर कार्रवाई किए जाने मांग की

इस अवसर पर दोनों समुदाय के प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से सुमन कुमार जैन, संजय वर्मा, राजकुमार जैन मामा जी, टीका राम कोष्टा , डॉक्टर चंद्रेश जैन ,निर्मल चंद जैन ,उदय चंद जैन ,डॉक्टर महेश सिंघई, सचिन जैन, प्रशांत जैन, सनी एवं ईसाई समुदाय से अतुल जोसेफ, बाबा मार्को, चर्च के मनोज शिमला, बिशप राजेश चौधरी, एडवोकेट अल्बर्ट एंथोनी, विनय डेविड, सैम जैम्स, जूसिया फर्नांडीज एवं अन्य गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे