जबलपुर
🚩🚩🚩🚩🚩 आज जबलपुर के सभी गुरुद्वारो के माननीय अध्यक्षों की अध्यक्षता में गुरुद्वारा गोरखपुर में एक अहम बैठक संपन्न हुई l
बैठक में सभी ने एकमत हो सिख समाज के विभिन्न मसलो के निवारण हेतु “जबलपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी” का गठन करने का निर्णय लिया l



बैठक में सर्वसम्मति से स. राजिंदर सिंह छाबड़ा जी को महानगर का अध्यक्ष घोषित किया गया व स. प्रताप सिंह विर्दी, स. हरिन्दर सिंह ब्रोका जी (उपाध्यक्ष)
स. मंजीत सिंह ननड़ा जी ( महासचिव ) स. सतपाल सिंह संधू , स. हरदेव सिंह पांधे ( सह- सचिव ) स. हरमिन्दर सिंह सैनी ( कोषाध्यक्ष) स. दिलबाग सिंह फ्लोरा ( सह-कोषाध्यक्ष) नियुक्त किये गए l
कमेटी का गठन सिख समाज के गुरुद्वारो, सामाजिक, पारिवारिक, प्रशासन से सम्बंधित मुद्दों के निवारण के लिए किया गया है l
भविष्य में सिख समाज के बुजुर्गो, महिलाओ,व युवाओं को भी कमेटी से जोड़े जाने का भी निर्णय लिया गया l इस मोके पर “सिख युथ विंग जबलपुर” व “जबलपुर सिख समाज” के द्वारा कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारीयो को पुष्प माला पहना कर बधाई दी गई l
🚩🚩🚩🚩🚩💐💐💐💐💐🚩🚩🚩🚩🚩