पत्थलगांव।
विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के विकासखंड कांसाबेल अंतर्गत ग्राम बटुराबहार में उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र प्राधिकरण एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय द्वारा गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र प्राधिकरण एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय “गांधी जयंती समारोह बटुराबहार” द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रतियोगिता के माध्यम से खेलकूद को बढ़ावा देना और महात्मा गांधी जी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाना एक प्रेरणादायक पहल है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रोशन साय सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।