राजनांदगांव. पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में १७ जुलाई को डॉक्टरों की लापरवाही से डायरिया पीड़ित युवती की मौत मामले में दो डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं इस मामले में नया मोड़ आ गया है. डॉक्टरों को नोटिस जारी करने वाले मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. नवीन तिर्की पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. आरोप है कि डॉक्टर तिर्की विभाग के डॉक्टरों को बात-बात पर परेशान करते हैं. इन आरोपों के बाद अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर ने दो जांच कमेटी गठित की है. जांच कमेटी को तीन के दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है. लापरवाही से हुई युवती की मौत के इस मामले में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन की भी तैयारी की जा रही है.
साहू समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की
जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में समाज प्रमुखों ने डीन व संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा. कहा कि डॉ. तिर्की ने डॉ. चेतन के खिलाफ गलत जानकारी देकर फंसाने का प्रयास किया है. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. कहा कि मौत का मामला गंभीर है. समाज इसके प्रति संवेदनशील है पर चेतन को बेवजह फंसाया जा रहा है. मामले में विभाग के एचओडी डॉ. तिर्की ने डॉ. चेतन साहू के साथ ही डॉ. डॉ. पराग मेश्राम को नोटिस जारी कर दिया. इन पर आरोप है कि ड्यूटीरत जेआर डॉक्टर डॉ. पराग को फोन पर सूचना दी गई, परंतु वे मरीज को देखने नहीं पहुंचे. ऑनकॉल ड्यूटीरत एसआर डॉक्टर चेतन लाल साहू को भी सूचित करने का प्रयास किया किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया.
प्रदर्शन की तैयारी चल रही
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हनी ग्रेवाल के मुताबिक मामले में लापरवाह दोनों डॉक्टरों को निलंबित नहीं किया गया तो अस्पताल के सामने प्रदर्शन करेंगे. ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. मामले में यह बात सामने आ रही है कि ऑन कॉल ड्यूटीरत डॉक्टर को जिम्मेदारी निभाने के लिए रात में एक बार राउंड पर जरूर आना था ताकि गंभीर मरीजों की स्थिति का पता चल सके पर यहां ऐसा नहीं किया गया. इसके चलते लापरवाही का आरोप लग रहा है.
निर्माणाधीन सड़क पर बने पुलों में हुई गड़बड़ी पर खामोशी
Rajnandgaon News:. मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका व कुम्हारी में पुल निर्माण में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन ने मौन साध लिया है. यही हाल अंबागढ़ चौकी के करमरी गांव है. इस पूरे मामले में अब तक किसी पर भी जिम्मेदारी तय नहीं हुई है. प्रशासन द्वारा ठेकेदार को नोटिस देकर खानापूर्ति करते हुए उसे भ्रष्टाचार के गड्ढों को भरने का और मौका दे दिया गया है. इस तरह जनता के पैसे को विकास के नाम पर बंदरबाट किया जा रहा है. कोहका के कांडे और कुम्हारी में बने पुल के निर्माण में ठेकेदार ने भारी गड़बड़ी की थी. मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ को 10 दिन के भीतर दोनों पुल में की गई गड़बड़ी की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था. इस आदेश के बाद 20 दिन बीत चुके हैं. अब तक कुछ नहीं हुआ.
भूमिका पर सवाल
कोहका ग्राम पंचायत अंतर्गत कांडे गांव में बने पुल की ढलाई बिना सेंटरिंग लगाए मिट्टी के जरिए कर दिया गया था. वहीं बाकी की गुणवत्ता को भी ताक में रखा गया. यही वजह है कि 15 लाख की लागत वाला नव निर्मित पुल में जगह जगह दरारें हैं. पुल कभी भी टूटकर बिखर जाएगा. इस तरह तकनीकी मापदंडों को दरकिनार कर निर्माण एजेंसी काम करता रहा और सरपंच-सचिव व साइड इंजीनियर खामोश रहे
.
सचिव व इंजीनियर को सस्पेंड करने की मांग
पुल निर्माण पर हुए भ्रष्टाचार पर क्षेत्रीय विधायक ने सचिव व साइड इंजीनियर को सस्पेंड किए जाने की मांग कर चुके हैं. विधायक ने यह भी आरोप लगाया था कि ठेकेदार सांसद संतोष पांडे का खास है, यही कारण है कि उस पर कार्रवाई नहीं हो रही.
ग्रामीण की चार दिन बाद मिली लाश
राजनांदगांव. डोंगरगांव थाना अंतर्गत छुरिया क्षेत्र के चिरचारी खुर्द में चार दिनों से लापता ग्रामीण महेश साहू (४०) की लाश फांसी के फंदे पर लटके मिली है. ग्रामीण ने अपने घर से थोड़ी दूर स्थित बाड़ी में फांसी लगा लिया है. सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है. शव के पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. मृतक के दो बेटा और दो बेटी है, वह मकान का निर्माण करवा रहा था.
अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार
राजनांदगांव. मोहला थाना क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक जोगी राव खोब्रागढ़े को पुलिस ने स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शिक्षक पर छात्रा से अश्लील बातें करना और उसके अंगों को गलत तरीके से छूने का आरोप है. जांच जारी है.
संचालक की मनमानी
राजनांदगांव. स्टेशन पारा में संचालित शासकीय दुकान में मनमानी और गड़बड़ी किए जाने की शिकायत सामने आई है. शुक्रवार को छात्र युवा मंच की ओर से जिला खाद्य अधिकारी को शिकायत करते हुए संगठन के महामंत्री भागवत वर्मा ने बताया कि चहां दुकान संचालक शासन के दिशा-निर्देश के विपरीत मनमर्जी से दुकान का संचालन कर रहा है.
व्यावसायिक प्रशिक्षकों की भर्ती को निरस्त करने की मांग
Rajnandgaon News: जिले के स्कूलों में समग्र शिक्षा विभाग के माध्यम से व्यवसायिक प्रशिक्षकों की भर्ती की जा रही है. लेकिन इस पूरे मामले में छग प्रदेश स्वास्थ्य संगठन नर्सिंग संगठन व छात्र संगठन ने भर्ती में गड़बड़ी होने की शिकायत की है. इस पर जांच समिति बनाई गई है, लेकिन राजनांदगांव में मामले की जांच रिपोर्ट आए बगैर ही ऐसे प्रशिक्षकों को नियुक्ति दिया जा रहा है. इस पर रोक लगाने और दिए गए नियुक्ति को रद्द करने की मांग छात्र युवा मंच के प्रदेश सह प्रमुख लोकेश बारापात्रे ने की है. छात्र युवा मंच ने ज्ञापन में बताया है कि समग्र शिक्षा विभाग के माध्यम स्कूलों में व्यवसायिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इन प्रशिक्षकों की भर्ती की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपी गई है, जिस पर निजी कंपनियों की मनमानी चल रही है. इसी मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर मामले की शिकायत के बाद जांच समिति गठित की गई है. स्कूलों में योग शिक्षकों की भी नियुक्ति की जानी है. इसके लिए जिले में १०३ पदों पर भर्ती होनी है.
रामलला दर्शन के लिए पहली बार 6 को तीर्थयात्री रवाना होंगे
राजनांदगांव. श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत दुर्ग संभाग व बस्तर संभाग के 13 जिलों के 665 तीर्थ यात्रियों को पहली बार राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से 6 अगस्त को श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना होंगे. सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के क्रियान्वयन के संबंध म्रें शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली. सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को दोनों संभागों के 13 जिलों के तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन के माध्यम से श्रीरामलला दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. पहली बार राजनांदगांव से दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के तीर्थयात्री जाएंगे. तीर्थयात्रा के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए. बताया कि बस्तर संभाग के तीर्थयात्रियों के रूकने के लिए अग्रसेन भवन पुराना बस स्टैण्ड के पास व्यवस्था की गई है. तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा, भोजन, नाश्ता, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बस, पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.
सांसद के प्रयासों से जबलपुर से रायपुर तक नई ट्रेन दौड़ेगी
Rajnandgaon News: . सांसद संतोष पांडेय के प्रयासों पर रेल के मामले में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है. जबलपुर से रायपुर के मध्य नई इंटरसिटी ट्रेन की समय-सारिणी जारी की गई है.
विगत 29 मई को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने तीन नए ट्रेन चलाए जाने के घोषणा की थी, जिसमे जबलपुर से रायपुर व्हाया नैनपुर-बालाघाट से गोंदिया-राजनांदगांव-रायपुर भी शामिल था. इस विषय पर सांसद पांडेय ने बताया कि वे विगत तीन सालों से उक्त मार्ग पर ट्रेन आरंभ कराए जाने के लिए प्रयासरत थे. सांसद ने कहा कि अलग-अलग समाज की बेटियां जबलपुर-बालाघाट से राजनांदगांव, दुर्ग व रायपुर में शादी होकर आई हैं. इन्हीं क्षेत्रों की बेटियां भी शादी होकर उधर गईं हैं, जिनके आवागमन के लिए सीधे कोई सुविधा नहीं होने के कारण सड़क मार्ग अथवा दो ट्रेन बदलकर आवागमन करते रहे हैं. अब सीधे जबलपुर तक ट्रेन पहुंचने से आवागमन में सुविधा होगी. सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रक्षाबंधन के पूर्व उक्त मार्ग में नई ट्रेन आरंभ कर बहनों को उपहार दिया है. सांसद ने बताया कि 3 अगस्त रविवार को जबलपुर से निकलने वाली इंटरसिटी को रेल मंत्री हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. ट्रेन संसदीय क्षेत्र के डोंगरगढ़ स्टेशन में शाम 5 बज कर 15 मिनट पर पहुंचेगी व राजनांदगांव स्टेशन में शाम 5 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी.
आधी बांह वाले कपड़े व चप्पल पहनकर आना होगा
Khairagarh News: जिले में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त रविवार को व्यापमं द्वारा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 1016 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे ने बताया कि परीक्षार्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1-15 बजे तक एक पाली में होगी. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. ताकि उनकी तलाशी व पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके. व्यापमं के नियमों के अनुसार सुबह 10-30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है. उन्हें हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी. सुरक्षा कारणों से, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना पूरी तरह से वर्जित है. इन निर्देशों का पालन न करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से रोका जा सकता है.
रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कन्या शाला, खैरागढ़ में केंद्र बनाए गए हैं. काले या नीले बाल पॉइंट पेन का उपयोग किया जाएगा. परीक्षार्थियों को व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र की सभी पेजों का एक तरफा प्रिंट आउट लाना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र के साथ, मूल पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड जिस पर फोटो हो लाना ज़रूरी है; इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है, तो अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाएंगे.
बाढ़ में बहे मृतक के परिजनों से मिलकर राहत का दिया भरोसा
Khairagarh News: शहर में शनिवार को आए बाढ़ में बहने के दौरान मृत हुए युवक अमित यादव के शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुँचीं विधायक यशोदा वर्मा ने मृतक की माता और बहन को सांत्वना दी. अमित की मौत इतवारी बाजार की बाढ़ में बहने से हो गई थी. विधायक ने मृतक की माँ और परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते उन्हें ढांढस बंधाया. अमित के कच्चे घर की स्थिति देखकर भावुक हुई विधायक ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की व्यवस्था की जाएगी . अगर उसमे भी दिक्कत आई तो भी परिवार के लिए बरसात के बाद नया मकान जरूर बनवाया जाएगा. विधायक ने शोक कार्यक्रम के लिए परिवार को आर्थिक सहयोग राशि भी सौंपी ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न आए. विधायक ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते मृतक अमित की बहन को सिविल अस्पताल में जीवन दीप समिति के अंतर्गत रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया. विधायक यशोदा ने कहा कि उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में यादव परिवार के साथ खड़ा है. इस दौरान नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान सहित अन्य मौजूद रहे.