Sunday, July 13, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़विधायक बगीचा में कई कार्यक्रम में हुई सम्मिलित,,अनुभाग स्तर के अधिकारियों की...

विधायक बगीचा में कई कार्यक्रम में हुई सम्मिलित,,अनुभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश

जशपुर
जशपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत अपने एक दिवसीय प्रवास पर बगीचा पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल हुईं। स्थानीय रेस्ट हाउस में अनुभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये अधिकारियों को प्रोत्साहित किया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं के विषय में जानकारी ली गयी।

ग्राम पंचायत जुजगू के उपसरपंच राजेन्द्र कृष्ण गुप्ता के द्वारा प्राथमिक शाला जुजगू के भवन के जर्जर हो जाने के कारण भवन को डिस्मेण्टल कर नवीन प्राथमिक शाला भवन की मांग रखी गयी जिस पर विधायक महोदया के द्वारा अधिकारियों को भवन का निरीक्षण कर डिस्मेण्टल करने की कार्यवाही तथा नवीन भवन स्वीकृति के लिये स्टिमेट सहित प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। मुख्य सड़क से माध्यमिक शाला जुजगू तक सी.सी. रोड की मांग की गयी जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बगीचा को तत्काल सी.सी. रोड स्वीकृति के लिये आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् विधायक महोदया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को सायकल वितरण करने पहुंचीं। विद्यालय पहुंचने पर स्कूली छात्राओं के द्वारा मांदर की थाप पर स्वागत गीत के साथ उत्साहवर्धक स्वागत किया गया एवं पुष्पवर्षा की गयी। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत मां सरस्वती का विधिवत् पूजन अर्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माला से आत्मीय स्वागत के पश्चात् छात्राओं के द्वारा आकर्षक स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। बी.ई.ओ. बगीचा एम.आर. यादव के द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। विधायक महोदया श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के संघर्षो के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया एवं कठिन परिस्थितियों में भी लगन एवं मेहनत के साथ लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया। महान स्वंतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा के त्याग एवं बलिदान के विषय में छात्राओं को अवगत कराते हुये बताया गया कि आजादी की लड़ाई में किस प्रकार उनके द्वारा एक लक्ष्य बनाकर संगठित रूप से कार्य किया गया और भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने पारंपरिक गीतों के माध्यम से माहौल को संगीतमय बना दिया। कर्मा गीत रोपा गीत गाकर उन्होंने सुनाया, जिससे उपस्थित समस्त जनसमुदाय एवं छात्राएं बेहद प्रभावित हुये। कुड़ुख भाषा एवं सादरी भाषा में छात्राओं से वार्तालाप कर उन भाषाओं की महत्ता के संबंध में समझाया गया। अपने उद्बोधन में विधायक रायमुनी ने साफ शब्दों में कहा कि हमें शिक्षित होना है। लेकिन अपने उपर आधुनिकता को हावी नहीं होने देना है। अपनी परंपरा अपनी संस्कृति अपने तीज त्यौहार एवं अपनी बोली भाषा को सदैव जीवंत बनाये रखना है। प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का उदाहरण देते हुये उन्होंने बेटा-बेटी में आज के समय में कोई फर्क नहीं बताया गया। बच्चों को उन्नत भविष्य के प्रेरित करते हुए बताया गया कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य गढ़ेंगे। कार्यक्रम के अंत में विधायक महोदया के द्वारा विधायक स्वेच्छा अनुदान आर्थिक सहायता राशि के चेक का वितरण किया। जिसमें बसंत यादव जानकी यादव, सुशील एक्का, अलमा लकड़ा, अजन्ती यादव, शुभम यादव एवं सुनीता यादव को चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में जनसमुदाय के बीच छात्राओं को सायकल का वितरण किया जाकर उनमें उत्साह का संचार किया गया। विधायक महोदया आत्मानंद स्कूल बगीचा पहुंचकर दो पालियों में विद्यालय लगने से बच्चों को होने वाली समस्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संस्था में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण एवं सभागार के निर्माण के लिये प्रस्ताव एवं एस्टीमेट तत्काल बनवाकर भेजने का निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा को दिया गया। अंत में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत् समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधयों के साथ तहसील कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। बहुचर्चित पत्थलगढ़ी विवाद को लेकर कलिया बुटंगा बच्छरांव में कुछ भ्रांतियां फैली हुई थी जिसके कारण लंबे समय से सामाजिक विषमता का सामना शासन प्रशासन समेत स्थानीय ग्रामीणों को करना पड़ रहा था। पिछले दिनों विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा प्रशासन को दिये निर्देश के बाद एस.डी.एम. बगीचा एवं जनप्रतिनिधयों के सहयोग से 19 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें 400 से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पत्थगढ़ी को लेकर बनाये गये नियमों व मान्यताओं को ग्रामीणों ने एक सिरे से खारिज किया गया एवं शासन प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने विधायक बनने से पहले पत्थलगढ़ी क्षेत्र में फैले हवा को शांत करने के लिये पदयात्रा कर शांति का संदेश दिया था। आज पत्थलगढ़ी के अवशेष के समाप्ति पर उन्होंने कहा कि देश का संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है अपनी भाषा संस्कृति का निर्वहन करते हुये आपसी भाई चारे के साथ कार्य करना हम सबका परम कर्तव्य है। बगीचा में विशेष ग्राम सभा के माध्यम से पत्थलगढ़ी बचे अवशेषों को ध्वस्त किये जाने पर खुशी जताते हुए इसे समाज के नवनिर्माण में अहम कदम बताया गया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एस.डी.एम. ओंकार यादव समेत पूरे प्रशासनिक अमले के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना बरला जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. सी.डी. बखला भाजपा मण्डल प्रभारी केशव यादव महामंत्री पवन सिंह हरीश यादव जीतू गुप्ता राजू जिंदल मुक्ता यादव भगवान गुप्ता राजेन्द्र कृष्ण गुप्ता दिनेश शर्मा एस.डी.एम. बगीचा ओंकार यादव तहसीलदार बगीचा सुनील अग्रवाल सी.ई.ओ. बगीचा कुमार प्रमोद सिंह बी.ई.ओ. बगीचा एम.आर. यादव सी.एम.ओ. बगीचा मुदिका प्रसाद तिवारी एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) ब्रजेश गुप्ता एवं मण्डल संयोजक संतोष गुप्ता एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes