पत्थलगांव ,
पत्थलगांव में आज सात दिवसीय महिला क्रिकेट लीग का ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट मैच में एलाइट ईगल भिलाई की टीम ने रायपुर की जी. सी. सी. टीम को 11 रनों से पराजित कर इस टूर्नामेंट पर अपनी जीत दर्ज करा ली। भिलाई की महिला क्रिकेट टीम को 51 हजार रुपए नगद तथा शील्ड प्रदान की गई, वहीं रायपुर की उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार से नवाजा गया।
रायपुर और भिलाई की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला के दौरान विजेता टीम ने अंतिम क्षणों में जीत का चौका लगाया। द्रोणाचार्य क्रिकेट ऐकडेमि ने ग्रामीण क्षेत्रों से उत्कृष्ट महिला खिलाडियों को सामने लाने के लिए यह पहल की गई है।
इस प्रतियोगिता में रायपुर, जशपुर, रायगढ़ तथा सरगुजा संभाग की महिला क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है।
समारोह में रायगढ़ और जशपुर, भिलाई और रायपुर संभाग की महिला क्रिकेट टीम ने भाग लिया था।
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पत्थलगांव आयोजन समिति के प्रमुख राजेश अग्रवाल, झब्बू अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव के प्रयास को शानदार पहल बताया। आयोजन समिति के सदस्यों को वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना था कि पत्थलगांव में मुम्बई और गुजरात में आयोजित क्रिकेट ऐकडेमि जैसी बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। महिला क्रिकेट खिलाड़ीयों ने इस व्यवस्था को लेकर जमकर सराहना की।
समापन समारोह में जशपुर जिले के पूर्व क्रिकेट चैंपियन हरजीत सिंह भाटिया, सुनील अग्रवाल, श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रयाग अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे