*
जशपुरनगर,
जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आज जिला मुख्यालय में 6 केंद्रों में आयोजित हुई । इस परीक्षा में 1607 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए ।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा में कुल 1723 आबेदकों ने आवेदन किया था ।
जशपुर के 6 परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मा नंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगर पालिका कार्यालय के सामने जशपुर , शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय , जशपुराँचल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मधुवन टोली जशपुर , सरस्वती शिशु मंदिर बसंत विहार , जशपुर , शासकीय उ.मा. विद्यालय , गम्हरिया एवं संकल्प शिक्षण संस्थान , रांची रोड , जशपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ।
परीक्षा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे समाप्त हुई ।
नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 02 बालक एवं 03 बालिका पहाडी कोरवा / बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं, संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी/नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है।
प्रवेश परीक्षा उपरान्त मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांक की जानकारी परीक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है । प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची के आधार पर काउंसलिंग के पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध 03 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा ।जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी ।