
पत्थलगांव,
पत्थलगांव कांग्रेस जनों द्वारा विद्युत विभाग के संभागीय कार्यालय को कुनकुरी स्थानांतरित किये जाने के विरोध में कार्यालय का घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया,प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री मनोज तिवारी ने चर्चा में बताया कि EE कार्यालय को पत्थलगांव से कुनकुरी स्थानन्तरित किये जाने से क्षेत्र में उद्योगों सहित क्षेत्र में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,श्री तिवारी ने कहा कि एक तरफ कार्यालय हटाकर कर्मियों को कुनकुरी भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पत्थलगांव के साथ भेदभाव कर रहे है,
ब्लॉक अध्यक्ष हरगोबिंद अग्रवाल ने कहा कि यह भाजपा की अंदरूनी लड़ाई का परिणाम है,जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने कड़े शब्दों में मुख्यमंत्री एवम विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि पत्थलगांव से किसी दफ्तर को बाहर नही जाने दिया जाएगा,प्रदेश कांग्रेस की सचिव सुश्री रत्ना पैंकरा ने कहा कि विधायक को गंभीरता पूर्वक इस पर ध्यान देने की जरूरत है
उधर भाजपा द्वारा भी कांग्रेस के घेराव पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरोप लगाया कि कोई मुद्दा ही नही है कांग्रेस के पास,चंद लोग इक्कठे होकर जबरन अपनी उपस्थिति से जनता को अवगत कराना चाहते है
नगर मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कहा कि 5 दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत जी ने बिजली दर का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी महोदय ने उन्हें आने जवाब से संतुष्ट करते हुए बताया कि डेढ़ सालो में महज 1.89% की वृद्धि हुई जो मामूली है जिस पर महंत जी ने सहमति देते हुए मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद भी दिया लेकिन पत्थलगांव के कांग्रेस नेता अपने ही नेता की छवि धूमिल करने में लगे है।
उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में बिजली दरों में वृद्धि नही की गई है और विधायक श्रीमती गोमती साय जी के रहते पत्थलगांव डिवीजन आफिस अन्यत्र स्थानांतरित नही होगा कांग्रेसी झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना बन्द करें
श्री बंसल ने कहा कि गोमती साय जी के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की जनता द्वारा प्रसंसा कांग्रेसियों को पच नही रही