पत्थलगांव

भाजपा के स्थापना दिवस पर पत्थलगांव ग्रामीण मंडल द्वारा करमीटिकरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया श्री हेमंत बंजारा ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर देश सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव् साय द्वारा दी गयी गारंटी व योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया





“
*भारतमाता को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के उद्देश्य से कार्य करने वाले विश्व के एकमात्र राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के सभी बूथों में जाकर कार्यकर्तो ने घर घर जाकर स्थापना दिवस मनाया जिसमे मुख्य रूप में मंडल के प्रभारी श्री हरजीत सिंह भाटिया मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत बंजारा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री चमर साय जी खटकट्टा से फिरन भगत ,सुशील यादव, तामसिंग , खरदोड़ी से कौशल धुर्वे ,दलपत साय,मोहना बहना टांगर से
सरपंच प्रयाग सिदार देवेंद्र चौहान उपस्थित




इस अवसर पर ग्रामीण मंडल प्रभारी श्री हरजीत सिंह भाटिया ने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हम विश्व की सबसे बड़े दल से जुड़े हुए है,हमारा उधेश्य होना चाहिए कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे,
श्री भाटिया ने कहा मोदी की गारंटी ने हमको सत्ता की चाबी सौपी ओर फिर विष्णु के सुशाशन ने हमे नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में सरकार बनाने का अवसर मिला सभी कार्यकर्ता मिलकर जनता सुशासब पहुचाने हेतु ईमानदारी से काम करे
पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री चमर साय ने भी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत बंजारा ने बधाई दी एवम कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया