
जशपुरनगर,
संकल्प से 15 विद्यार्थी जे.ई.ई. मैन्स परीक्षा में क्वालीफाईl
जशपुरनगर,
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान एवं आत्मानंद के 15 छात्र-छात्राओं ने माह अप्रैल 2025 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की है ।
अनुज कुमार राम 92.16, रोशनदीप लकड़ा 90.22, जितेंद्र यादव 81.24, नितेश सिंह ने 86.51 परसेंटाइल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को क्रैस कोर्स कराया गया था। क्रैश कोर्स करने वाले 03 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा क्वालीफाई की है। इस वर्ष संकल्प जशपुर से 8, संकल्प कुनकुरी से 5 और स्वामी आत्मानंद नवीन आदर्श जशपुर से 02 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे हैं। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी जशपुर से अनुज कुमार राम, जितेंद्र यादव, रितु, निर्मल केरकेट्टा, स्वजल भगत , विजय पैंकरा, पुनेश्वर राम, रुचिका रूथ केरकेट्टा , स्वामी आत्मानंद जशपुर से और संकल्प कुनकुरी से रोशन दीप लकड़ा, नितेश सिंह, अनीशा एक्का, श्लेश विजय पैंकरा, आयुष पाल मिंज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के। ओम सागर नारंगे और नेहा गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है ।
अब जिले से क्वालीफाई कुल 15 बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। ये सभी बच्चे अप्रैल 2025 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में शामिल हुए थे ।
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यर्थियो ने जे.ई.ई. मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जायेगी। ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया जायेगा। एडवांस की परीक्षा 18 मई को होनी है।
संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार, शिक्षा के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर , संकल्प कुनकुरी प्राचार्य व्हाई आर कैवर्त, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय एवं संकल्प के सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है l