रायपुर
- *बाल संरक्षण गृहों व अनाथ आश्रमों मे रह रहे अनाथ और निराश्रित बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन व प्रशासन की जिम्मेदारी व उनके दायित्व को लेकर मांगे जवाब* गोमती साय*
- अधिकारी मॉनिटरिंग करें
- अधिकारियों की जिम्मेदारी पूछी गोमती साय ने
- जशपुर में अनेक घटनाएं हो चुकी
- हमारी चिंता बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए

आज विधानसभा सत्र मे पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने मिशन वात्सलय जिसके तहत अनाथ एवं निराश्रित बच्चों की देखभाल और उनकी जिम्मेदारी तय करने वाले अधिकारियों की भूमिका को लेकर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े से सवाल किया।
अनाथ और निराश्रित बच्चों को बाल संरक्षण गृहों व अनाथ आश्रमों मे सही देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किन अधिकारियों की है क्या वे अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभा रहे हैं सरकार की ओर से इस पर क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं आए दिन कई अप्रिय घटनाएं हमारे सामने आती है जिसको लेकर हम चिंतित है और इन बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी जिन हाथों मे सौंपी जाती हैं उनकी भी अच्छे से मॉनिटरिंग होनी चाहिए समाज के हर वर्ग के बच्चे को सुरक्षा और बेहतर भविष्य मिले, यही हमारी प्राथमिकता है