पत्थलगांव
पत्थलगांव में शराबियों का आए दिन सड़क पर उत्पात से परेशान होकर आज महिलाओं ने शराब दुकान के सामने बैठ कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत कुमेकेला की महिलाओं को यंहा प्रतिदिन करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
शराब दुकान अन्यत्र हटाने की मांग पर डटी हुई हैं महिलाएं।
पुलिस की समझाइश पर भी महिलाओं का प्रदर्शन जारी।
स्कूली बच्चों के साथ महिलाओं को शराबियों की उदंडता से होना पड़ता है शर्मशार
आबकारी विभाग दुकान हटाने तथा शहर के अनेक मौहल्लों में अवैध शराब के निर्माण और अवैध शराब की बिक्री पर भी मौन
शासकीय शराब दुकान जो आदर्श ग्राम कुमेकेला रोड पर स्थित है,शराब दुकान में पियक्कड़,कोचिये,एवम अन्य लोगो की मौजूदगी से अनेक बार स्कूल जाने वाली बच्चियों,एवम शहर आने जाने वाली महिलाओं को अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ता है,अनेकों बार प्रशासन एवम आबकारी विभाग के संज्ञान में आने के बाबजूद कोई कार्यवाही न होने के कारण याब कुमेकेला मार्ग स्थित भाथू डांड,कुमेकेला,लँझिया पारा की महिलाओं ने ग्रामवासियों सहित इस दुकान को ही हटवाने का बीड़ा उठाया है
मुख्यमंत्री के गृह जिले में आखिर कब तक महिलाओं को अपमानित होना पड़ेगा शराब की दुकान के कारण, आबकारी विभाग के मौन से प्रश्नचिन्ह