पत्थलगांव
*सुसडेगा जंगल में लगी आग, बुझाने पहुचे जन प्रतिनिधि/
सुसड़ेगा जंगल में अचानक आग लगने की खबर ग्राम के जन प्रतिनिधियों को मिली, खबर मिलते ही ग्राम सुसडेगा के जनपद सदस्य हसलाल सिदार, सरपंच प्रेम साय सिदार,उपसरपंच,पंच, एवं वन समिति के सदस्य जंगल पहुचकर आग बुझाने पूरी तरह प्रयास कर रहे है।ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की मेहनत और आग बुझाने का दिमागी प्रयास को देखते हुवे लग रहा है कि जल्द ही उनके द्वारा जंगल के आग पर काबू पा लिया जावेगा। क्षेत्र के जनपद सदस्य हसलाल सिदार ने आम लोगो से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति जंगलों के सूखे पत्तों पर जलती हुई बीड़ी, सिगरेट व माचिस की तिल्ली ना फेके, ना ही कोई ज्वलन सील पदार्थ को फेके।