जशपुर
पीपी न्यूज़ के लिए रमेश
/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में निगम और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब मंत्री मंडल विस्तार का भी समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नये मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
सीएम साय आज जशपुर में वनवासी कल्याण आश्रम का करोड़ों रुपए की लागत वाला नया अस्पताल का भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम साय ने कहा कि सर्वसुविधायुक्त इस अस्पताल के लिए NTPC ने सीएसआर मद से 45 करोड़ रूपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम गरीबों की भलाई के लिए स्वास्थ्य सुविधा के कार्यों को अब और बेहतर ढंग से कर सकेगा।