Tuesday, October 14, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीययह आईपीओ ग्रे मार्केट में बना तूफान, लॉन्चिंग से पहले HDFC बैंक...

यह आईपीओ ग्रे मार्केट में बना तूफान, लॉन्चिंग से पहले HDFC बैंक को किया मालामाल, समझें कैसे

नई दिल्ली :  नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने अपने 4,011 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में कई बड़े शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इनमें से एक एचडीएफसी बैंक भी है। इस आईपीओ की लॉन्चिंग से पहले ही बैंक को बड़ा मुनाफा हो गया है। आइए समझते हैं किस तरह यह मुनाफा हुआ है। इससे पहले जानिए कि एक सामान्य निवेशक को जीएमपी के आधार पर कितना मुनाफा हो सकता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना?

आईपीओ वॉच की वेबसाइट के मुताबिक NSDL आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी ₹169 का है। इस तरह, आईपीओ की लिस्टिंग 950 रुपये के पार हो सकती है। यह 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी को दिखाता है। मतलब ये कि एक रिटेल निवेशकों को हर शेयर पर 150 रुपये से ज्यादा का मुनाफा होगा।

एचडीएफसी बैंक को भारी मुनाफा

एचडीएफसी बैंक ने NSDL में अपनी हिस्सेदारी 1.99 मिलियन शेयर (1% कम करके 7.95%) बेची। NSDL के ऑफर बैंड के ऊपरी सिरे (₹800 प्रति शेयर) पर देखें तो मुनाफा ₹161 करोड़ होगा, जो 702% रिटर्न को दिखाता है। बता दें कि एनएसडीएल के आईपीओ में सबसे ज्यादा शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड शामिल है। इसके पास कंपनी में 26.1% हिस्सेदारी है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी 24%, एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 7.95% और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की 6.83% हिस्सेदारी शामिल हैं। एनएसडीएल के प्रस्ताव दस्तावेज के अनुसार, उसके कुल 34,802 शेयरधारक हैं।

30 जुलाई से दांव लगाने का मौका

NSDL का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और एक अगस्त को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रबंधक हैं। इसके शेयर छह अगस्त को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes