जशपुरनगर
सत्य अहिंसा के प्रणेता और मनखे-मनखे एक बरोबर के संदेश देने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जन्म जयंती शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास,जशपुरनगर में बाबाजी की छायाचित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- बीआर भारद्वाज, रजिस्ट्रार, अध्यक्षता श्याम कुमार कुर्रे सहायक संचालक, रेशम उद्योग, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रेमी, व्याख्याता, संकल्प शिक्षण संस्थान, टुमनु गोसाई ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। रंगारंग कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में अरुण एक्का,मनोरंजन भगत,शिवधनी सिंह,अरुण एक्का एवं समूह, सचिन्द्र राम,सुमित चौहान ने धमाकेदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा गुरु बाबा घासीदास के जीवनी और संघर्षों पर बारीकी से प्रकाश डाला गया। विशिष्ट अतिथि ने अपनी उद्बोधन के साथ “सत के पुजारी ये गुरूबाबा बिगड़ी बनादे काज” स्वरचित गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिये। कार्यक्रम में अधीक्षक संतोष कुमार रात्रे एवं मोरिस तिर्की व मुकेश बर्मन के साथ सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गौतम सूर्यवंशी के द्वारा किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन मोरिस तिर्की द्वारा किया गया। सभी लोगों ने जय सतनाम-जय सतनाम का उद्घोष करते हुए 18 दिसम्बर अमर रहे-अमर रहे के साथ समाप्ति हुई।