

जशपुरनगरः जीएसटी स्लैब में सुधार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से की गई घोषणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की है। केंद्र सरकार के इस कदम से आम जनता को ना केवल महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी अपितु उनके जेब में बचत के पैसे आने से बाजार में भी रौनक आएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेव्लपमेंट कार्पोरेशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने उक्त बातें कहीं। वे जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जीएसटी में किये गए सुधार आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने रोजमर्रा प्रयोग होने वाले टुथपेस्ट,साबून,सौंदर्य प्रसाधन सामग्री,कापी,पेन,पेंसील जैसी वस्तुओं पर जीएसटी को जीरो से पांच प्रतिशत तक कम कर दिया हैं। इससे आम लोगों का बजट कम होगा और उनकी बचत बढ़ेगी। अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से किसानों को भी लाभ मिलेगा। इस सुधार में ट्रेक्टर,टायर और फर्टीलाईजर में लगने वाले जीएसटी को कम किया गया है। इससे किसानों को फसल की लागत कम करने में मदद मिलेगी। जिसका सीधा असर आने वाले दिनों में बाजार में अनाज की कीमतों पर पड़ेगा। मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब की संख्या तीन से घटा कर दो कर दिया है। इससे व्यापारियों व उद्योगपतियों के लिए जीएसटी का रिकार्ड मेंटेन करना आसान होगा। कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, जिला महामंत्री द्वय मुकेश शर्मा एवं मनीष अग्रवाल, जिला मंत्री संतोष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान, कार्यलय प्रभारी शरद चौरसिया, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी, सतीश गोस्वामी, राहुल गुप्ता उपस्थित थे।
विपक्ष की भूमिका सिर्फ विरोध तक सीमित –
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए राजेश अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ केंद्र सरकार के हर जनहित काम का विरोध करना रह गया हैं। उन्होनें कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने जीएसटी को लागू करने का प्रयास किया था। लेकिन सत्ता हाथ से जाते ही 9 साल पहले जीएसटी लागू करने का पुरजोर विरोध किया और अब जीएसटी में किये गए सुधार का भी विरोध कर रही है। उन्होनें कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में मिली करारी शिकस्त से भी यूपीए और उसके सहयोगी सबक नहीं सीख रहे हैं।
सरकार और प्रशासन करेगी निगरानी –
जीएसटी में किये गए सुधारा का लाभ जनता तक पहुंचे इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्ववाली सरकार और प्रशासन मिल कर जीएसटी स्लैब में किये गए सुधार का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। उन्होनें कहा कि व्यापारियों को दिसंबर तक पुराने स्टाक क्लियर करने का समय दिया गया है। इसके बाद नए जीएसटी दर के अनुसार लोगों को समान मिलने लगेगी।