पत्थलगांव
राम कृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जशपुर जिला ईकाई के सयुंक्त तत्वाधाम में 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को श्रीअग्रसेन भवन पत्थलगाव में फ्री कैंसर स्क्रीनिंग केम्प और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


इस शिविर का उद्देश्य केंसर की रोकथाम और इस बीमारी का जल्द पता लगाकर उसका इलाज कराने के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास करना है।
इस शिविर में मेडिकल एक्सपटर्स द्वारा कैसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकानी ही जावेगी इस शिविर में जाने माने आन्कोलाजिस्ट डॉ रवि जयसवाल मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे।
विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि हर बर्ष लगभग २० लाख नये कैसर के मामले सामने आते है। जिसमें स्तन, बच्चेदानी और मुहं का केंसर प्रमुख है।
इस शिविर में पिंक एक्सप्रेस कैंसर स्क्रीनीग बस सेवा उपल्बध रहेगी जिसमें ब्रेस्ट केंसर (स्तन कैंसर ओवेरियन कैसर (अण्डाशय का केंसर) सर्वाइकल केंसर (गर्भाशय ग्रीवा केंसर) मुंह के कैंसर (ओरल कैसर) का तत्काल निःशुल्क जाँच किया जावेगा।