रायपुर/कुनकुरी

पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जशपुर जिले दो दिवसीय प्रवास पर आज पहुंच रहे है
श्री बघेल के कार्यलय द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 16 मार्च शाम 5 बजे जिले के सरना एथनिक रिसोर्ट बालाछापर पहुंचेंगे,17 मार्च को कुनकुरी में नगर पंचायत के अध्यक्ष एवम पार्षदों के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे पश्चात रायपुर के लिए रवाना होंगे
उल्लेखनीय है कि कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव bjp एवं कांग्रेस दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था एक तरफ मुख्यमंत्री के विधानसभा की नगर पंचायत थी,दूसरी तरफ श्री बघेल के विश्वस्त श्री विनयशील चुनाव मैदान में थे,बाजी कांग्रेस के पक्ष में रही इसलिए स्वयं श्री भूपेश शपथ ग्रहण में उपस्थित होने कुनकुरी पहुंच रहे है,
श्री भूपेश बघेल चौतरफा शराब सहित अनेक मामलों में घिरे हुए है बावजूद इसके मुख्यमंत्री के क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस जनों को सक्रिय करने जिले में आमद दे रहे है
जशपुर जिले में विधानसभा,लोकसभा,नगरीय निकाय एवम पँचायत चुनाव में कांग्रेस कमजोर साबित हुई,पिछले 1 वर्ष से जिले का संगठन शून्य रहा वही चुनाव परिणामो के बाद सत्ता से दूर हो जाने के कारण जिले के शीर्ष कांग्रेस नेता एवम संगठन के मुखिया भी बैकफुट पर चले गए,
जिले में कांग्रेस का आक्रामक नेतृत्व न होने से कांग्रेसजन भी बिखर गए है जिसके फलस्वरूप आरती सिंह,आशिका कुजूर जैसे सक्रियलोग चुनाव जीतने के बाद भी जिला पंचायत में रणनीति के अभाव में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव भी नही लड़ सके,यही हाल रणनीतिक अभाव के कारण नगर पंचायत पत्थलगांव में भी रहा,जिससे कांग्रेस जन चिंतित एवम संगठन में आमूलचूल परिवर्तन के पक्षधर बताए जा रहे है
कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ का मानना है कि शीर्ष नेतृत्व ऐसे लोगो को मुखिया एवम नेतृत्व कर्ता बना देती है जो सिर्फ शीर्ष नेतृत्व के चापलूस होते है जबकि उनकी छमता का आंकलन उनके अपने वार्डो में कांग्रेस की हार के बावजूद आंकलन नही होता।
कांग्रेस जनों का स्पष्ठमत है कि कांग्रेस के संगठनात्मक मुखियाओं द्वारा ही कांग्रेस की यह हालत बना दी गयी है।