
भाषा ,गणित, अंग्रेजी के ज्ञान से बच्चे होंगे दक्ष, बच्चों में होगा आत्म विश्वास का विकास।
बाल दिवस की शुभ अवसर पर संकुल केंद्र- बटईकेला में " करके देखबो सीख के रहीबो "के तर्ज पर FLN (फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) का आयोजन किया गया संकुल केंद्र- बटईकेला में कुल 6 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं, जिसमें कुल 63 इंस्टॉल बच्चों द्वारा लगाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल का विकास करना होता है, इसमें बच्चे खेल-खेल के माध्यम से सीखते हैं FLN बच्चों को सीखने सिखाने के लिए एक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने का सहज तरीका है ।
संकुल समन्वयक श्री अजय खलखो ने बताया कि शिक्षक अपने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को सीखने -सीखाने में आम भूमिका निभा रहे हैं । FLN मेला एक ऐसा सशक्त माध्यम है ,जो स्वयं से करने के लिए अवसर देता है तथा बच्चे स्वयं अपने साथियों को सिखा सकते हैं यह मेला शिक्षण विधियो में सुधार के लिए भी है इसमें शिक्षकों को नए और प्रभावी शिक्षण विधियां को आजमाने और साझा करने का अवसर प्रदान करता है
मेले में विद्यार्थियों द्वारा भाषा, गणित ,अंग्रेजी एवं बालवाड़ी अवधारणाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं जो पूर्ण रूप से स्वचालित है इसे बच्चे ही संचालित करेंगे । आज के इस आयोजन में संकुल के सभी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री सुशील एक्का , श्री विनय प्रकाश ,श्री सिलधर कुंज, श्रीमती शांति कुजूर , श्रीमती रोशन टोप्पो एवं सहायक शिक्षक श्रीमती प्रतिमा खलखो ,श्री कमल नारायण ,श्री निलेश एक्का श्री सुरजीत सिंह ,श्री वीरेंद्र एक्का ,श्री जितेंद्र पैकरा , श्रीमती सुशीला खलखो की सक्रीय भूमिका रही । साथ में पालक समुदाय के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया। उनकी उपस्थिति भी जबरजस्त देखने को मिला इससे सिद्ध होता है कि पालक एवं समुदाय भी शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं ,और यह शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए समुदाय द्वारा ठोस कदम और अच्छी पहल का संकेत है। अंत में समन्वयक द्वारा यह भी कहा गया कि ” कोई उम्र नहीं सीखने की, जब भी कोई मौका मिले, आपको कुछ नया सीखते रहना चाहिए ।”

