राज्य शासन के मंशा के अनुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसोता के सभागार में पूर्व जनपद पंचायत मनोरा आदरणीय श्री दिनेश्वर प्रधान की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत खरसोता के सरपंच श्रीमती पद्मावती की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पालको के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत एवं भविष्य की सम्भावनाओं का आकलन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप विभिन्न उद्देश्यों को लेकर समन्वय साधते हुए पालकों का उन्मुखीकरण करने पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य बच्चों की शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास,सतत प्रेरणा, उचित मार्गदर्शन, पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना,ड्राप आउट रोकने के लिए गांववाइज जिम्मेदारीयां दी गई है।