………………………..
मनोरा

शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के निर्देशन में नवीन पाठ्यपुस्तक विज्ञान विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड श्रोत केन्द्र के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवीन पाठ्यक्रम के अनुरूप विज्ञान शिक्षण को रोचक, गतिविधि-आधारित एवं दक्षता-केंद्रित बनाना रहा।
प्रशिक्षण के दौरान नवीन पाठ्यपुस्तक की आवश्यकता व महत्व, एनईपी 2020, कॉम्पिटेंसी फोकस्ड लर्निंग, लर्निंग आउटकम, ब्लूम टैक्सनॉमी, प्रश्न निर्माण, आकलन, अनुभवात्मक शिक्षण, कला शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, योग एवं खेल जैसे विषयों पर समेकित रूप से चर्चा की गई। विज्ञान के विभिन्न अध्यायों को गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत कर शिक्षण को अधिक व्यावहारिक, प्रभावी एवं छात्र-केंद्रित बनाने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही शिक्षा विभाग की योजनाओं, मापन एवं चुंबक जैसे अध्यायों तथा विद्यार्थियों में नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर बीईओ श्री तरुण पटेल ने शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान एवं गतिविधियों को कक्षा शिक्षण में प्रभावी रूप से लागू करें तथा सतत आकलन के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रगति सुनिश्चित करें। वहीं बीआरसी श्री आशुतोष शर्मा ने विज्ञान विषय में प्रयोगात्मक एवं गतिविधि-आधारित शिक्षण को प्राथमिकता देने तथा प्रश्न निर्माण में अवधारणात्मक स्पष्टता रखने के निर्देश दिए। यह प्रशिक्षण ओमप्रकाश चौधरी डीआरजी, श्री सत्यदीप प्रसाद एमटी सरोज एक्का एमटी एवं चंद्रशेखर भगत शिक्षक के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की एवं प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


