जशपुर
विश्व जनसंख्या दिवस बहुत ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख प्राचार्य के टोप्पो रहे और उनके उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वचन के रूप में जनसंख्या के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जनसंख्या विस्फोटक हमारे देश के लिए और अपने लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है इसलिए जनसंख्या पर नियंत्रण काबू पाना आवश्यक हो गया है इसकी पहल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा आप भी अपने घर परिवार समाज को एक अच्छा संदेश दे सकते हैं हम दो हमारे दो के इस विचार को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे तथा व्याख्याता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंख्या हमारे देश के लिए विकराल समस्या है अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि संसाधन उपलब्धता को बेहद सीमित करती है जनसंख्या वृद्धि एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर दुनिया द्वारा तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए विश्व जनसंख्या दिवस 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसलिंग द्वारा स्थापित किया गया था यह सुझाव डॉक्टर के जकारिया ने किया था निरंतर जनसंख्या विस्फोट दुनिया के विकास के लिए कहीं से भी बेहतर नहीं है अतः इस जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है और आप जागरूक हो और दूसरे को भी जागरूक करें इन्हीं शब्दों के साथ विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए अपने वाणी को विराम दिए तथा एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि की दर को लेकर जन जागरूकता बढ़ाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है तथा गरीबी बेरोजगारी और पर्यावरणीय दबाव जैसे जनसंख्या वृद्धि में दुष्परिणामों को समझना तथा सरकारों को जनसंख्या नीति पर विचार के लिए प्रेरित करना इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य है संस्था के व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता ने इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।