Sunday, September 14, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़विधायक गोमती साय की सक्रियता से पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में बिछ रहा...

विधायक गोमती साय की सक्रियता से पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में बिछ रहा सड़को का जाल..2 सड़क परियोजनाओं के लिए राज्य शासन ने की लगभग 8 करोड़ 35 लाख की राशि स्वीकृत

विष्णु के सुशासन मे जनता को मिलेगा सीधा लाभ विकास की रफ्तार होगी तेज:- गोमती साय

पत्थलगांव – पत्थलगांव विधानसभा के विकास की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए “विधायक गोमती साय” के निरंतर सक्रियता से “डुमरबहार से तमता मार्ग पर शेखरपुर के पास गुढ़ा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना के लिए ₹373.85 लाख (तीन करोड़ तिहत्तर लाख पचासी हजार रुपये) की मंजूरी दी गई है। साथ ही “ग्राम पंचायत झिमकी से खमगड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 4.2 किमी. पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य के लिए राज्य शासन द्वारा 461.27 (चार करोड़ इकसठ लाख सत्ताईस हजार) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं।”

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-2025 के बजट मे पत्थलगांव विधानसभा को प्राथमिकता देते हुए कई प्रकार मे महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई इस सड़क व पुल के निर्माण से विशेष रूप से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। गुढ़ा नाला पर रपटा हर साल जलमग्न हो जाने के कारण आसपास के गांवों का संपर्क टूट जाता था। अब इस पुल के बनने से ना केवल सुगम यातायात संभव होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।*

विधायक गोमती साय ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की मूलभूल समस्याओं का समाधान करना है चाहे वो सड़क हो पुल पुलिया बिजली पानी जैसी समस्याओं का समाधान करना है “जिले के विकास के लिए मैं पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हूं।विष्णु के सुशासन मे पत्थलगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ये सभी इलाके अब बुनियादी ढांचे के लिहाज़ से और सशक्त होगा। सड़क व पुल निर्माण के बाद स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।*

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes