Tuesday, October 14, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़अंबिकापुर एयर कनेक्टिविटी का सपना फिर अधूरा, मोबाइल को लेकर हुए विवाद...

अंबिकापुर एयर कनेक्टिविटी का सपना फिर अधूरा, मोबाइल को लेकर हुए विवाद में भाई ने बहन की कर दी हत्या, ट्रांसपोर्टनगर परियोजना को मिली तीन एकड़ ज़मीन, कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद, जेल प्रशासन ने दो बहनों को बंदी भाई से मिलने की दी विशेष अनुमति, पंडो जनजाति के बुजुर्ग की आत्महत्या, सामाजिक तनाव की आशंका

अंबिकापुर. मां महामाया एयरपोर्ट से आसमान की ऊंचाई छूने का जो सपना दिखाया गया था, उसे कंपनी के अनियमित संचालन ने तोड़ दिया है. बीते करीब दो महीने से फ्लाइट उड़नी लगभग बंद हो गई है. कंपनी इसके पीछे की वजह खराब मौसम को बता रही है.

उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर के बीच 19 दिसंबर 2024 को शुरू की गई इस उड़ान को ठीक से पंख भी नहीं लगे थे, और अब ये पूर्णत: बंद होती नजर आ रही है. इस बाबत डायरेक्टर ऑफ एवियेशन ने कंपनी को नोटिस भी दिया है.

सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर के यात्रियों के लिए ये सिर्फ हवाई कनेक्टिविटी का मामला नहीं था, बल्कि विकास से सीधे जुड़ने का जरिया था. लेकिन नीति, योजना और जमीनी हकीकत के बीच सामंजस्य न होने से एक बार फिर लोगों की उम्मीदें टूट गई हैं.

दिसंबर 2024 में जब मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट (माँ महामाया एयरपोर्ट) की उड़ान योजना का उद्घाटन किया था, तब स्थानीय लोगों को बड़ी उम्मीद थी. इस दौरान फ्लाई बिग एयरलाइंस के 19 सीट वाले ट्विन ऑटर विमानों से तीनों शहरों से जोड़ने की घोषणा की गई थी. टिकट की शुरुआती दर रु. 999 से रु. 1,298 के बीच रखी गई थी, ताकि आम आदमी भी उड़ान भर सके.

सर्वर डाउन तो कभी किराया दोगुना

सरगुजा में जब से कंपनी ने फ्लाइट्स शुरू की तब से ही इसके सुचारू संचालन को लेकर सवाल उठने लगे थे. आम आदमी को टिकिट बुक करने में शुरुआती दिनों से ही परेशानी हो रही थी. अक्सर कंपनी की टिकिट बुकिंग वेबसाइट का सर्वर डाउन रहता था. मोबाइल एप के जरिये भी टिकिट बुक कर पाना आसान नहीं था. कई मर्तबे तो एक टिकिट की कीमत 3999 रुपए भी की गई. अब कंपनी ने फ्लाइट्स नहीं उड़ाने का नया पैंतरा ढूंढ निकाला है. कंपनी खराब मौसम का हवाला देकर नियमित संचालन करने से बच रही है.

यात्रियों के बिना भी होता था पेमेंट

उड़ान योजना के तहत कंपनी को घाटे से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने राहत भी दी थी. इसके नियमों के अनुसार कंपनी को फ्लाइट रेगुलर उड़ानी थी. इस दौरान पैसेंजर की कमी होने पर भी कंपनी को केंद्र सरकार से इसका पेमेंट मिल रहा था. 3 साल तक गैप की ये राशि मिलनी थी. इसके बावजूद कंपनी ने रेगुलर फ्लाइट में कोई रुचि नहीं दिखाई. 230 दिनों पहले शुरु हुई फ्लाइट ने अब तक 100 चक्कर भी नहीं लगाए.

मोबाइल चलाने से मना करने पर बहन को उतारा मौत के घाट

अंबिकापुर. थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लिपिंगी में 5 अगस्त की रात बहन ने भाई को मोबाइल चलाने से मना किया तो भाई आक्रोशित हो गया. उसने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर बहन को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी स्मिथ मझवार ने ६ अगस्त को कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतका मुनेश्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ खाना खाकर जमीन पर सोई हुई थी और उसी कमरे में जयप्रकाश पिता बिंद्रा राम मझवार लगभग 12.30 बजे खाट पर मोबाइल चला रहा था.

मुनेश्वरी ने अपने भाई जयप्रकाश को मोबाइल चलाने से मना करते हुए मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों भाई बहन में लड़ाई हुआ, फिर मुनेश्वरी रात लगभग एक बजे सो गई. कुछ देर बाद जयप्रकाश ने गुस्से में आकर टांगी उठाकर बहन के गले और चेहरे में कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बहन की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ट्रांसपोर्टनगर के लिए तीन एकड़ भूमि का मिला आधिपत्य

अंबिकापुर. कलेक्टर ने नगर पालिक निगम को ग्राम पचपेड़ी स्थित 3 एकड़ नजूल भूमि का अग्रिम आधिपत्य प्रदान कर दिया है. यह भूमि प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के तहत प्रयोग की जाएगी. 6 अगस्त को जारी आदेश में बताया गया है कि ग्राम पचपेड़ी तहसील अंबिकापुर स्थित शासकीय नजूल भू खण्ड क्रमांक 159/3 रकबा 3 एकड़ को ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम अंबिकापुर को अग्रिम अधिपत्य में सौंपा गया है.

दो बहनों को एक बंदी भाई से मिलने की होगी अनुमति

अम्बिकापुर. जेल मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल में निरूद्ध पुरुष-महिला बंदियों के लिए रक्षाबंधन का पावन पर्व 09 अगस्त को आयोजित किया जाना है. केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षात्मक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्ण, बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सके. उन्होंने बताया कि केवल 02 बहनों को एक बंदी भाई से मिलने की अनुमति होगी.

इस दौरान 100 ग्राम पैक सोनपापड़ी ही साथ में लाने की अनुमति होगी. आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अनिवार्य होगा, राखी बांधने के लिए 20 मिनट का समय का समय निर्धारित किया गया है. प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल, रुपए, तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थ, गांजा, चरस व अन्य नशीले पदार्थ किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होंगे, यह पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन त्योहार को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

पंडो जनजाति के बुजुर्ग ने लगाई फांसी

अंबिकापुर. लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा राजाकटेल में 6 अगस्त को विशेष आरक्षित पण्डो जनजाति के 56 वर्षीय व्यक्ति ने परसा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार सोमार साय पण्डो पिता विफल साय उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम माजा राजाकटेल 6 अगस्त की सुबह अपने खेत में काम करने गया था, इसके बाद वह 10 बजे तक नहीं लौटा. घर वाले उसे खोजने निकले तो कुम्हीढोड़ी के पास परसा के पेड़ में वह फांसी पर लटका था. परिवार के लोगों को घटना की सूचना दोपहर लगभग 1.30 बजे पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द किया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस अग्रिम जांच कर रही है.

26 लीटर अंग्रेजी और महुआ शराब की गई जब्त

सूरजपुर. एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर शराब बेचने व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 लोगों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.5 अगस्त को थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब बिक्री करने सहित सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 21 लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुए 3 लीटर अंग्रेजी शराब व 23 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई. अवैध शराब के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा.

चोरी का सबमर्सिबल पप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर. झिलमिली पुलिस ने सबमर्सिबल पंप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही. जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को ग्राम दर्रीपारा निवासी विष्णु गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके ग्राम दनौली खुर्द के फार्म हाउस के कुएं में लगे सबमर्सिबल पप, पेचकस एवं स्प्रे मशीन के चार्जर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही पन्नेलाल पिता सिधन राम उम्र 20 वर्ष ग्राम डालाबहरा थाना झिलमिली को पकड़ा. पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

घुमंतू पशुओं को लगाये जा रहे रेडियम बेल्ट

बलरामपुर. पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के प्रमुख सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम तथा रेडियम बेल्ट एवं स्टिकर लगाने की लगातार कार्रवाई की जा रही है. पशुपालन विभाग के उप संचालक ने बताया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, सार्वजनिक स्थानों में पशुओं के विचरण करते हुए पाए जाने पर उन्हें पकड़कर रेडियम बेल्ट एवं स्टिकर लगाया जा रहा है. रेडियम बेल्ट एवं स्टिकर रात के अंधेरे में चमकता है जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पशु नजर आ जाते हैं व दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. इसी प्रकार पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य भी किया जा रहा है. पशुओं के कान में लगाए जाने वाले ईयर टैगिंग में पशु मालिक का नाम दर्ज होता है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes