कोरबा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील साहित्यिकसंस्था कादंबरी द्वारा आयोजित होने वाले साहित्य सम्मान समारोह में जिला-सक्ती अंतर्गत ग्राम मुरलीडीह (छ.ग.) को उनकी कृति ‘काव्य कामिनी’ के लिए स्व. हनुमान प्रसाद शर्मा के द्वारा 2100₹ के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 9 नवंबर 2024 को जबलपुर के शहीद स्मारक सभागार गोल चौक में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 118 विभिन्न प्रांतो से आये हुए विभिन्न विधाओं पर साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ संतोष चौबे (भोपाल ) अध्यक्षता डॉ कैलाश गुप्ता समाजसेवी विचारक उद्योगपति, मंगल आशीष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंदगिरि महाराजजी की शिष्या श्री माँ साध्वी विभानंदगिरि प्रज्ञा (पीठाधीश्वर प्रज्ञा धाम नई दिल्ली) की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कादंबरी संस्था के संस्थापक आदरणीय आचार्य श्री भगवत दुबे जी एवं माननीय महासचिव राजेश पाठक “प्रवीण” तथा आयोजक मंडल समस्त महान हस्तियों की उपस्थिति में महान हस्तियों के हाथों से यह कादंबरी अलंकरण के सम्मान से सम्मानित होना बड़े ही गौरवपूर्ण पल रहा यह सम्मान से सम्मानित होने पर ग्राम, विकासखंड के वरिष्ठजन, परिवारजन सहयोगीजन, बिलासा छंद महालय के पटल गुरु भवानी शंकर कुमावत, आ. रामकृष्ण साहू जी, कमेलश्वर कुमार पटेल, सिद्धेश्वरी सराफ “शीलू “, उमा मिश्रा, आशा निर्मल जैन, ज्योति मिश्रा, अर्चना द्विवेदी एवं समस्त बिलासा छंद महालय परिवार ने बहुत-बहुत बधाइयाँ प्रेषित किये है।