जशपुर,

जिला कलेक्टर रोहित व्यास और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाऊंडेशन (विनोबा एप) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। यह कार्यक्रम जिले में जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर के दिशा निर्देश और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के माध्यम से संचालित कराया जा रहा है । उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालंन अधिकारी अभिषेक कुमार ने बोलेगा बचपन और पोस्ट ऑफ मन्थ विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस संबंध में अभिषेक कुमार ने कहा विनोबा एप शिक्षकों के लिए सीखने और प्रेरणा के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। सभी शिक्षकों को बधाई संदेश के साथ भविष्य में और बड़ी उपलब्धि के लिए प्रेरित किए । ओपन लिंक्स फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर अज़हर शेख ने बताया विनोबा एप मे बोलेगा बचपन एक क्लब है जिसमे बोलेगा बचपन के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कविता, कहानी वाचन और बच्चों के आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है विनोबा के प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने बताया विनोबा एप की ओर से जिले मे शिक्षकों द्वारा नवाचार को साझा करने, अन्य शिक्षकों से सीखने तथा दस्तावेजीकरण हेतु एप जिले के शिक्षकों के लिए बनाया गया है । उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय, जेईई , नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ दैनिक उपस्थिति का डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। इस कार्यक्रम के तारतम्य में विनोबा एप में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उपस्थित दर्ज किया जाता है एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को अपलोड किया जाता है। इस अवसर पर जिला स्तरीय विजेता हुई प्राथमिक शाला होंगरोटोली के श्रीमति प्रिया गुप्ता, प्राथमिक कन्या आश्रम कांसाबेल के श्रीमति सुमन रवानी, प्राथमिक शाला पंडरीअंबा के लोकेश कुमार, प्राथमिक शाला दीपाटोली के श्रीमति आरती ओहदार, प्राथमिक शाला रजला के वंदना माझी, प्राथमिक शाला छिंदभर्री के श्रीमति संतोषी डनसेना, जिला स्तरीय बोलेगा बचपन के अंतर्गत प्राथमिक शाला दीपाटोली के लव कुमार गुप्ता, माध्यमिक शाला दुलदुला के ललिता गुप्ता, माध्यमिक शाला लोदाम के श्रीमती सीमा प्रधान को उपहार वितरण कर सम्मानित किया गया। साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के साथ बोलेगा बचपन कार्यक्रम में जशपुर की ओर प्रतिनिधित्व किए सेजेस बगीचा के कार्तिक कुमार सिन्हा और प्राथमिक शाला जामटोली के श्रीमती रत्ना गुरु को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । सभी विजेता शिक्षकों को यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पांडे ने बहुत बहुत बधाई दी है ।

