*विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
जशपुर
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया गया तथा सही तरीके से हाथ धोने के चरणों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री शास्त्री कुमार , विद्यालय के प्राचार्य, एवं संस्थान के शिक्षकगण उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छ आदतों को अपनाने, विशेषकर खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।