
जशपुर नगर।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास और जिला बैडमिंटन संघ जशपुर के अध्यक्ष सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज कुनकुरी के मिनी इंडोर स्टेडियम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव के मुख्य आतिथ्य में हुआ । छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में पहले दिन 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह में कुनकुरी के प्रतिष्ठित समाजसेवी भरत सिंह, एसडीएम नंदजी पांडेय और कुनकुरी एसडीओपी विनोद मंडावी भी उपस्थित रहे।
शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में हो रही यह प्रतियोगिता हमारे लिए गर्व का विषय है। यहां के खिलाड़ी बैडमिंटन के खेल में भी अब आगे आ रहे हैं। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने हार जीत से ऊपर खेल भावना को शायरी के माध्यम से बताया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम विश्वास राव मस्के ने कहा कि कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जिले में खेल संस्कृति विकसित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिले में खेल भावनाओं को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में खेल अधोसंरचना विकसित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। एक लाख अठ्ठाईस हजार राशि का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हर साल जिले में होना चाहिए।
जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता ने कहा कि शासन के द्वारा जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी देते हुए उन्होंने खिलाड़ीयों को इसे करियर के रूप में भी अपनाने की बात कही।
आज पहले दिन के परिणाम के आधार पर अंडर-19 बालिका सिंगल वर्ग में रांझी बंसल और श्रीमोई दास सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। अंडर 19 बालक डबल वर्ग के सेमीफाइनल में आदित्य पांडेय-अनस रज़ा, गौरव स्वामी- कुणाल सिंह, आदित्य गुप्ता-अर्पित मस्के, आलीशान सिद्दीकी-राहुल झा पहुंच चुके हैं। दूसरे दिन सभी वर्गो के सेमीफाइनल और फाइनल मैच आयोजित होने हैं।
उद्घाटन समारोह में कुनकुरी बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनीत जिंदल, सेक्रेटरी महेश त्रिपाठी, जिला बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष डॉ अशोक लकड़ा, क्रीडा अधिकारी प्रदीप चौरसिया, यशस्वी जशपुर के अवनीश पाण्डेय ,सुधीर सिन्हा, सुजीत सिंह, दिवाकर यादव, अमन चौरसिया, कुशाग्र गुप्ता, सज्जन रवानी सहित कई वॉलिंटियर, खिलाड़ियों के अभिभावक और दर्शक उपस्थित रहे।

