पत्थलगांव।

जिले के समस्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित हुई। जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा परिणाम, पाठ्यक्रम पूर्णता, बच्चों की नियमित उपस्थिति, खराब परिणाम और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों के लिए अध्ययन की रणनीति, जेईई में आवेदन , विद्यालय में अध्यापन आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने कार्तिक उरांव स्कूल मुडापारा के प्राचार्य को समीक्षा बैठक में लिपिक को प्रतिनिधि के रूप में भेजने पर शो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अनुपस्थित प्राचार्यों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। खराब परीक्षा परिणाम वाले होलीक्रॉस विद्यालय पत्थलगांव का निरीक्षण करने का निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव को दिया। साथ ही खराब परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों की पुनः बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम के लक्ष्य के अनुरूप विद्यालय में अध्यापन, और प्रतिदिन तीन विषयो के नब्बे मिनट के कालखंड में ब्लूप्रिंट के आधार पर विभिन्न अंकों के प्रश्नों के उत्तर लिखने के अभ्यास पर चर्चा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर और नोडल अधिकारी श्री गुप्ता ने संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव जाकर शिक्षकों की बैठक लेकर विद्यार्थियों की विषयवार प्रगति, बोर्ड परीक्षा मेरिट की तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जेईई और नीट की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की।
समीक्षा बैठक में बीईओ वेदानंद आर्य,यशस्वी जशपुर के अवनीश पाण्डेय, एबीईओ नित्यानंद छत्तर, बीआरसीसी जगन्नाथ पाढ़ी भी उपस्थित रहे।

