कुनकुरी:-


शनिवार बैगलेस डे पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत, स्थानीय समाजसेवी विनीत जिन्दल चार्टर्ड अकाउंटेंट ने प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली के स्कूली बच्चों को योग ड्रेस का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों ने अतिथि का स्वागत आरती उतारकर, तिलक लगाकर ,पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं गीत गाकर किया। विनीत जिंदल ने कहा इस पहल का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योग अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का विवरण
इस योग ड्रेस वितरण कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विनीत जिन्दल द्वारा 22 स्कूली बच्चों को योग ड्रेस बांटे गए, इस अवसर पर योग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें योग प्रशिक्षक के रूप में विद्यालय में पदस्थ शिक्षक महेश तिर्की ने विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया।
समाजसेवी का संदेश:
समाजसेवी विनीत जिन्दल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “योग हमारे जीवन में अनुशासन और संतुलन लाता है। मेरा मानना है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है”। जब शरीर स्वस्थ रहता है तो पढ़ाई में मन और अच्छे से लगता है, उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों से अपील की, कि वे इस योग ड्रेस का उपयोग शनिवार बैगलेस डे पर आयोजित होने वाले योग सत्र में करें,आगे उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में योग को शामिल कर खुद को और अपने परिवारों को स्वस्थ बनाएं।
विद्यालय एवं बच्चों की सराहना
समाजसेवी विनीत जिंदल ने विद्यालय एवं बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि आपके विद्यालय में लगे विभिन्न प्रकार के पेड़ – पौधे, पुष्प वाटिका और पोषण वाटिका विद्यालय को और भी आकर्षक बनाते हैं और इस हरियाली के बीच योगाभ्यास करना अद्भुत अनुभव प्रदान करता है, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी के विभिन्न आसनों को देखकर मैं बहुत खुश हुआ आपके शिक्षक बेहतर तरीके से आपको योगाभ्यास कराते हैं,आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।
प्रधान पाठक की प्रतिक्रिया:
प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता ने समाजसेवी के इस पहल की सराहना की और समाजसेवी के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि बच्चों को योग ड्रेस मिलने से बच्चे योगाभ्यास को और आनंदमय ढंग से सीखेंगे,यह पहल दर्शाती है कि समाजसेवी स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

