*
जशपुर
विकास खंड मनोरा में खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनोरा के सभाकक्ष में श्रीमती शांति भगत जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती शांति भगत जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सुषमा सिंह पूर्व बी.डी.सी. ,कुशराम भगत बी.डी.सी., शिवनंदन भगत ,भजुनन्दन , रामदास यादव के द्वारा शासकीय हिंदी माध्यम स्कूल प्राथमिक शाला काँटाबेल, माध्यमिक शाला मनोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मनोरा एवं सेजेस ( स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनोरा के कक्षा 1ली, कक्षा 6 वी , कक्षा 9 वी तथा 11 वी के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर उक्त कक्षाओं में प्रवेश दिलाते हुए गणवेश तथा पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेजेस मनोरा एवं माध्यमिक शाला मनोरा के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते है । शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है । सभी बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किये । विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा सिंह पूर्व जनपद सदस्य ने भी अपने उदबोधन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा एवं कुशराम भगत जनपद पंचायत सदस्य मनोरा ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं मन लगाकर पढ़ने के लिए अपील किया। कार्यक्रम के उदबोधन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा संजय कुमार पटेल द्वारा स्वागत उदबोधन के साथ उपस्थित सभी अतिथियों, कर्मचारियों एवं बच्चों को कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराते हुए शिक्षा के महत्व को सारगर्भित ढंग से बताया ।
कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार पटेल* सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी व विकास स्रोत समन्वयक मनोरा द्वारा सभी विभागीय योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कक्षा 1 ली, 6 वी, 9 वी एवं बालबाड़ी के नवीन प्रवेश योग्य बच्चों के लक्ष्य संख्या को प्रस्तुत करते हुए शत-प्रतिशत नामांकन को प्राप्त करने हेतु आवश्यक सहयोग की सभी से अपील की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक विपिन विकास खरे(उल्लास कार्यक्रम नोडल अधिकारी) ,श्री किशोर यादव, प्रेम लाल बर्मन, आर.डी. प्रधान एवं कार्यालयीन स्टाफ रवि, जितेश, कु. विभावती भगत, कु. कविता साहनी , नरेन्द्र कुमार बघेल, शिक्षक सत्यम मांझी, श्रीमती मंजुला झा तथा विशेष तौर पर सेजेस मनोरा के सभी स्टाफ को महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में सेजेस मनोरा के प्राचार्य श्री आर. बी. निराला द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के आभार व धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।