जशपुर
विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा संजय पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पटेल के द्वारा दोपहर संकुल केंद्र डुमरटोली एवं पूर्व माध्यमिक शाला डुमरटोली का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चतुर्थ कालखंड संचालित था,जिसका संचालन श्रीमती मंत्री बाई ,संजीव यादव सर, सत्यदीप प्रसाद सर एवं किरण महारथी सर के द्वारा किया
जा रहा था आज के चतुर्थ कालखंड में बच्चों से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने एवं हिन्दी विषय से संबंधित गतिविधियों की तैयारी पर आपसी चर्चाएं की जा रही थी इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती मधुमती देवी भी उपस्थित थी कार्यक्रम मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा एवं सहायक विकास खंड शिक्षाअधिकारी तरूण पटेल भी सम्मलित हुए. हिंदी क्यों महत्वपूर्ण है इस बात की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल के द्वारा उपस्थित छात्रों को दी गई कार्यक्रम पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास खंड शिक्षा-अधिकारी बच्चों के साथ बैठ मध्यान भोजन ग्रहण किये।भोजनोपरांत हिन्दी दिवस की पूर्व शुभकामनाएं प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।