Friday, December 12, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़संसद में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की...

संसद में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग उठी… पीएम सूर्यघर योजना के लिए आज मेगा शिविर आयोजित होगा… मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्डों के साथ निजी एंबुलेंस कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई

खैरागढ़। राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने गुरुवार को संसद में खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने की पुरजोर मांग उठाई. उन्होंने कहा कि यह संस्थान केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश और विश्व की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रमुख केंद्र है जिसे उसके गौरव के अनुरूप मान्यता मिलनी चाहिए.

सांसद ने सदन में कहा कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय एशिया का पहला पूर्णतः संगीत और ललित कलाओं को समर्पित विश्वविद्यालय है, जहां कथक, भरतनाट्यम, लोक संगीत, वाद्य-कला सहित संगीत, कला एवं ललित कला के अनेक विधाओं की उच्चस्तरीय शिक्षा दी जाती है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहाँ अध्ययन के लिए आते हैं जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित हुई है.

पांडे ने बताया कि वर्ष 1956 में स्थापित यह विश्वविद्यालय शास्त्रीय एवं लोक कलाओं की विरासत को संरक्षित और समृद्ध करने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने पीठासीन अध्यक्ष के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर कला-संगीत शिक्षा के इस गौरवशाली केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती प्रदान की जाए.

सांगिनकछार मंडई मेला 21 को

डोंगरगांव . क्षेत्र के ग्राम सांगिनकछार में 21 दिसंबर दिन रविवार को मंडई मेला का आयोजन रखा गया है. वहीं सभी के मनोरंजन के लिए 22 दिसंबर सोमवार दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ी छन्नू मन्नू नाच पार्टी निपनी (बालोद) वालों का नाचा कार्यक्रम आयोजित है. यह जानकारी देते जितेन्द्र सिन्हा, बाजार ठेकेदार बेदराम सिन्हा ने देते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंड़ई मेला का आनंद लेने कहा गया है.

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लिए आज मेगा शिविर

डोंगरगांव . शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन में उज्जवला गैस योजना एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लाभ प्रदाय किये जाने शिविर का आयोजन किया गया है. इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनम्र जेमा ने बताया गया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लाभ प्रदाय किये जाने डोंगरगांव नगर पंचायत में 12 दिसम्बर को समय प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया है. शिविर में नगर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त वार्ड पार्षदों की उपस्थिति के साथ-साथ वार्ड के समस्त नागरिकों को भी शिविर में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने की भी बात कही है.

जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान 31 तक

मोहला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 दिसंबर तक जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत मितानीनों और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा घर-घर सर्वे कर संभावित मरीजों की पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा. सीएमएचओ डॉ. विजय खोब्रागढ़े के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खंडों में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के सम्बन्ध में जिले के कुष्ठ नोडल अधिकारी डॉ. एसआर कोवाची ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मितानीनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा संभावित रोगियों की पहचान कर उनकी जाँच और आवश्यक उपचार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कुष्ठ के प्रसार को रोकने के लिए रोग की प्रारंभिक अवस्था में पहचान और समय पर उपचार बेहद आवश्यक है. अभियान के सफल संचालन और सतत निगरानी के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुष्ठ की पहचान मुख्य रूप से त्वचा की संवेदनशीलता, दाग-धब्बे, सुन्नपन, गठाने, मोटापन और आंख – पलकों की स्थिति जैसी लक्षणों के आधार पर की जाएगी.

मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्डों के साथ निजी एंबुलेंस चालकों ने की मारपीट

राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत दो सुरक्षा गार्डों से निजी एंबुलेंस चालकों ने मारपीट कर दी. जिससे जमकर विवाद की स्थिति बन गई. मारपीट की घटना से नाराज सुरक्षा गार्डों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है. शिकायत दर्ज कराए जाने और निजी एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने बाद ही सुरक्षा गार्डों ने अपना आंदोलन वापस लिया है.

निजी एंबुलेंस चालकों के मनमानी को लेकर मरीज तथा उनके परिजनों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी पप्पू मेश्राम सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी के मामले में लालबाग थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है.

ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले का एकमात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल होने के कारण यहां पर मरीजों की सर्वाधिक भर्ती हो रही है. मरीज को लाने ले जाने के लिए शासकीय एंबुलेंस की भरपूर व्यवस्था है. निजी एंबुलेंस संचालक भी अपने एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में खड़े कर रहे हैं और यही कारण है कि आए दिन यहां पर विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है. बार-बार समझाइश दिए जाने के बाद भी निजी एंबुलेंस संचालक मनमानी करने से भी पीछे नहीं है.

मारपीट की घटना सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत सभी सुरक्षा गार्ड धरने पर बैठ गए. जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना को संज्ञान में लिया और वस्तु स्थिति की जानकारी ली. और उसके बाद इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से भी की गई है. जिस पर उन्होंने भी तत्काल कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 22 को

राजनांदगांव। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 22 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है. समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है. मैनुअल स्कैवेंजर्स के तहत हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक 22 दिसम्बर 2025 को अपरान्ह 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है. मैनुअल स्केवेंजर्स समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है.

बेकाबू कार ने स्कूटी व मालवाहक को ठोका, तीन घायल

राजनांदगांव। तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी व मालवाहक को ठोकर मार दी. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार की शाम लगभग तीन से चार बजे के बीच फ्लाईओवर पर हुआ. बताया जाता है कि कार के सामने अचानक एक स्कूटी सवार आ गया. जिसे बचाने के प्रयास के बावजूद कार चालक ने उसे ठोंक दिया. इससे कर अनियंत्रित हो गई जो आगे जाकर एक मालवाहक से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार बुजुर्ग सहित स्कूटी चालक भी घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes