“श्री गुरु तेग बहादुर हिन्द की चादर”
आक्रांताओं के जुल्म से सनातन संस्कृति ,गौ ,गरीब व हिन्दू धर्म की रक्षार्थ अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सिक्ख धर्म के नवमें गुरु, श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी का 350 वां शताब्दी शहीदी दिवस समारोह आगामी 25 नवंबर 2025 को देश ही नहीं पूरी दुनिया में बड़े गर्व से वृहत रूप में मनाया जा रहा है,
इस अवसर पर श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रधान मंत्री-भारत सरकार व श्रीमती रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री-दिल्ली प्रदेश सरकार से सिक्ख यूथ &सीनियर एसोसिएशन इंडिया रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलवीर सिंघ जस्सल एवं समस्त देश विदेश के सिक्ख समाज की मांग ,कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम “श्री गुरु तेगबहादुर जी” के नाम पर किया जाय व गुरु जी के बलिदान स्थल चाँदनी चौक का नाम “शहीद भाई मतिदास चोंक” शीश गंज के नाम पर किया जाय,
विदित होवे की बलिदान स्थल पर बने गुरुद्वारे का नाम गुरुद्वारा शीशगंज के नाम से ही प्रचलित है । दलवीर सिंग जस्सल ने कहा कि समूह सिक्ख समाज को आपसे आशा ही नही विश्वास भी है कि इस शताब्दी वर्ष में आप इस बहुप्रतीक्षित मांग को जरूर पूरा करेंगे

