जशपुर
मनोरा विकासखंड के संकुल केन्द्र मुटू और कलारू के प्रधान पाठकों का संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन संकुल प्राचार्य प्रद्युम्न कुमार सन्यासी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं वंदना और राज्यगीत के साथ हुआ।प्रथम सत्र में संकुल प्राचार्य ने कम्फर्ट जोन,सेफ जोन, लर्निंग जोन और ग्रोथ जोन के बारे में विस्तृत चर्चा की । सभी शिक्षकों को इसको अपने विद्यालय के साथ ही अपने जीवन में भी लागू करने कहा गया। मध्याह्न अवकाश के पश्चात् विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई । जिसमें विकासखंड द्वारा निर्धारित 28 एजेण्डा पर विस्तृत चर्चा की गई । सभी प्रधान पाठकों को अपने शाला हेतु इस सत्र की कार्ययोजना बनाकर संकुल में जमा करने कहा गया है।मध्याह्न भोजन और विनोबा एप्प में इंट्री प्रतिदिन करने कहा गया।बच्चों का स्तर जाँच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर संकुल में जमा करने कहा गया। इस अवसर पर संकुल संकुल समन्वयक सुरेश कुमार राम एवं सभी संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।