जशपुरनगर 26 अप्रैल 2024/आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मददेजनर आज कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र-13 के ईवीएम का कमीशनिंग कार्य किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग किया। बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट, डिस्पले यूनिट (वीवीपैट) की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने ईवीएम कमीशनिंग के एक-एक बिंदु की जानकारी दी गई।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कुनकुरी श्री नंदजी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे
।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को ईवीएम कमिशनिंग कहा जाता है, जो निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जो टीम भावना एवं समय निष्ठता से किया जाने वाला कार्य है।
इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है। मास्टर ट्रेनर प्रो. श्री डी.आर. राठिया ने सभी सेक्टर ऑफिसर से कहा कि निर्वाचन के लिए कमिशनिंग कार्य सबसे अहम कड़ी है। निर्वाचन कार्य के अबाधित, सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वे अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केंद्र के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों से अवगत रहें।
बता दे कि ईवीएम कमिशनिंग कार्य विधानसभावार किया जा रहा है। विगत दिनों जशपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर एवं मतदान अधिकारीयों को ईवीएम कमीशनिंग कार्य कराया गया। आगामी दिनों में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम कमिशनिंग कार्य किया जाएगा।