Saturday, July 12, 2025
No menu items!
HomeBlogआओ बनिए गुरसिख प्यारा व परमस क्रिएटिव नेस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में...

आओ बनिए गुरसिख प्यारा व परमस क्रिएटिव नेस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शबद कीर्तन प्रतियोगिता में उड़िसा और छत्तीसगढ़ की बेटियों ने मारी बाजी,

अंतरराष्ट्रीय शबद कीर्तन प्रतियोगिता में उड़िसा और छत्तीसगढ़ की बेटियों ने मारी बाजी
आओ बनिए गुरसिख प्यारा व परमस क्रिएटिव नेस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शबद कीर्तन प्रतियोगिता में खरियार रोड ओड़िसा की मिलप्रीत कौर गुरुदत्ता ने प्रथम व राजनांदगांव की परमजीत कौर ने द्वितीय और बिलासपुर की हरमीत कौर उबेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया है

गौरतलब है कि उक्त प्रतियोगिता में भारत,कनाडा,बेल्जियम, इंग्लैंड के बच्चों ने भाग लिया था इसलिए ये गर्व की बात है कि उड़िसा व छत्तीसगढ़ की बेटियों मिलप्रीत कौर गुरुदत्ता खरियार रोड,परमजीत कौर राजनांदगांव व हरमीत कौर उबेजा बिलासपुर ने न केवल प्रदेश बल्कि समूचे भारत का नाम रौशन किया है

उक्त शबद कीर्तन प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार,झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िसा,दिल्ली,उत्तरप्रदेश, वेस्ट बंगाल से चयनित हुए लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया था

एक माह तक सिक्ख इतिहास, गुरमत ज्ञान और शबद कीतर्न जैसे तीन लेयर को पार कर विजयी होना अपने आप मे गर्व की बात है बच्चियों की इस बड़ी उपलब्धि पर ओड़िसा और छत्तीसगढ़ की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया है


आओ बनिए गुरसिख प्यारा के डायरेक्टर कनाडा के डॉ हरजिंदर सिंह व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बच्चियों को व उनके अभिभावकों को उनकी सफलता पर बधाई दी है,

गुरमत मिशन कलचरल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के नेशनल कन्वीनर रविन्द्र सिंघ भाटिया ने बीबा मलप्रीत कौर गुरदत्ता खरियार रोड, बीबा परमजीत कौर राजनांदगांव,बीबा हरमीत कौर उबेजा बिलासपुर को बधाई दी है एवम गुरु महाराज से उनकी चढ़दी कला की अरदास की है,

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes