Friday, January 23, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र कलेक्टर ने सीएसईबी ग्राउंड का निरीक्षण...

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र कलेक्टर ने सीएसईबी ग्राउंड का निरीक्षण किया…स्टंट कर रील बनाना स्कॉर्पियो चालकों को पड़ा भारी…मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी…

कोरबा। कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में सीएसईबी ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, गाड़‌यिों की पार्किंग, झांकी के एंट्री-एक्जिट प्लान एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के संबंध में अंतिम रिहर्सल किया जाएगा। कलेक्टर ने निगमायुक्त आशुतोष पांडेय को आयोजन स्थल पर मंच निर्माण सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परेड में सीआईएसएफ, पुलिस, नगर सेना एवं एनसीसी, स्काउट गाइड की टुकड़यां भाग लेंगे। समारोह सुबह 9 बजे शुरू

होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों सहित विभिन्न विभागों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय योजनाओं की चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा।

स्कार्पियो चालकों को स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा

कोरबा। लोकमार्ग पर तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चालाते हुए स्टंटबाजी करना चालकों को महंगा पड़ गया। स्टंट की रील सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया। 4 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहनों को जब्त भी किया है। विगत 19 जनवरी को काले रंग की चार स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएस 7298, सीजी 12 बीएल 3201, सीजी 12 चीएल 7861 और सीजी 12 बीएच 8234 के चालकों द्वारा बालको से महाराजा होटल टीपी नगर तक तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए फरटि भरे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। लोगों की जान को खतरे में डालकर वाहन परिचालन किया जा रहा था। वाहन में बैठे लोग खिड़की से झाकते हुए हाथ को बाहर निकालकर मस्ती करते हुए जोर जोर से चिल्लाते हुए गाना बजाते हुए जा रहे थे। उक्त वाहन चालकों के खिलाफ सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने धारा 281 बीएनएस व 184 एमवी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों स्कार्पियो वाहन को जब्त किया गया। वाहन चालक पवन यादव भुलसीडीह, चन्द्रकुमार कर्ष एसईसीएल सुभाष ब्लाक, रोहित पटेल चन्द्र नगर बरगपुर व मोहम्मत शहजाद खान को गिरफ्तार किया गया।

फाटक खुलते ही बैक हो गई मालगाड़ी

कोरबा। मालगाड़ी के गुजरते ही बंद रेलवे फाटक खोला गया। फाटक खुलते ही वाहन चालको व लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। इसी बीच अचानक मालगाड़ी तेजी से पीछे होने लगी। मालगाड़ी को अपनी ओर आता देख गुजर रहे लोग हड़बड़ा गए। कुछ देर के लिए फाटक पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित रही। हालांकि फाटक मार्ग से कुछ दूरी पर मालगाड़ी के रूक जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। घटना बुधवार की रात लगभग 10.30 बजे की बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के बुधवारी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह संयंत्र में मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। मालगाड़ी आने से पहले टीपी नगर रेलवे फाटक को बंद किया गया था। फाटक बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई थी। ट्रेन के गुजरते ही फाटक को खोला गया। फाटक खुलते ही मार्ग से आवाजाही शुरू हो गई। इसी बीच फाटक से आगे बढ़ी मालगाड़ी कुछ दूर जाकर अचानक रूक गई। मालगाड़ी के रूकते ही वह तेजी से पीछे की ओर आने लगी। इसे देख पटरी पार कर रहे लोगों में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। ट्रेन को अपनी ओर आते देख लोग किसी तरह भागकर जान बचाने में लग गए। हालांकि फाटक मार्ग से पहले ही ट्रेन के रूक जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रात के समय शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुसा और महंगे मोबाइल और कैश चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी सुरेश शाह बोइरदादर रोड पर मोबाइल दुकान का संचालन करते हैं। बुधवार रात रोज की तरह दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर वह घर चले गए थे। गुरुवार सुबह जब पास के ही दुकानदार ने शटर का ताला टूटा देखा तो उसने तुरंत सुरेश शाह को सूचना दी। दुकान पहुंचने पर चोरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद चक्रधर नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। रात के समय अज्ञात चोर ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा। इसके बाद अंदर लगे कांच के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दुकान में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में एक ही चोर पूरी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है। चोर ने दुकान के काउंटर में रखे कई महंगे मोबाइल चोरी कर लिए। इसके साथ ही गल्ले में रखे करीब 1 लाख रुपए नकद भी लेकर फरार हो गया। फिलहाल चोरी गए मोबाइल और कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

अरसे बाद अवैध कबाड़ पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

रायगढ़। जिला पुलिस ने एक साथ कबाड़ियों पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने 24 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे करीब 4.9 करोड़ का कबाड़ जब्त किया गया है। लंबे समय से जिले में अवैध कबाड़ का कारोबार हो रहा था। जिसे पर पुलिस ने एक्शन लिया है। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखा में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो 10 चक्का ट्रक, दो माजदा वाहन, एक बोलेरो वाहन में लोड कबाड़ तथा ग्राम चिराईपानी रोड किनारे सिकंदर कबाड़ी के गोदाम से 46 टन कबाड करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अवैध कबाड़ जब्त किया गया। मौके पर हाईवा व ट्रक वाहनों में छोटी-बड़ी गाड़ियों के पार्ट्स, लोहे के पाइप, गोली, सरिया, एंगल, खाली सिलेंडर सहित हाइड्रोलिक मशीनें भी बरामद की गईं। इसी क्रम में पूंजीपथरा पुलिस टीम द्वारा 6 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 3 ट्रक के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से तीन ट्रक एवं लगभग 67 टन अवैध कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 34 लाख रुपये बताई गई है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। वहीं पुसौर क्षेत्र में 3 अलग-अलग स्थानों पर दबिश में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे एक टाटा 710 वाहन और 4 टन से अधिक कबाड जप्त किया गया है। इसी प्रकार चक्रधरनगर एवं भूपदेवपुर क्षेत्र में 3-3 स्थानों पर, कोतरारोड़ एवं खरसिया में 2-2 स्थानों पर तथा धरमजयगढ़ एवं तमनार में एक-एक स्थान पर कार्रवाई की गई। इस प्रकार जिलेभर में कुल 24 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए संपूर्ण कार्रवाई में 14 वाहन जिसमें हाईवा, ट्रक, टाटा 710 वाहन, माजदा और छोटा हाथी पिकअप वाहन के साथ 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से करीब 120 टन, 331 किलो अवैध कबाड़ जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपये आंकी गई है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes