Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग में सम्मिलित शिक्षिका के खिलाफ कलेक्टर ने दिए...

हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग में सम्मिलित शिक्षिका के खिलाफ कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश,सोशल मीडिया के जरिए अनेक सेमिनार में नाचते थिरकते दिख रही शिक्षिका

मामला जशपुर जिले के बागबहार कन्या माध्यमिक शाला का

बागबहार —- शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने व शिक्षा का स्तर बढ़ाने प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय काफी गंभीर हैं, इतना ही नहीं प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था को जोर देने स्वयं प्रदेश के मुखिया शिक्षा विभाग को अपने अधीन रखे हैं, वहीं जिले में पदस्थ कुछ शिक्षक अपने मूल कर्तव्य से हटकर प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे हैं ,तथा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्य से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले में देखने को मिल रहा है जहां एक शिक्षिका हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़कर अनवरत कम कर रही है इतना ही नहीं सोशल मीडिया में उसके द्वारा फोटो व वीडियो अपलोड कर सेमिनार पार्टी में नाचते थिरकते नजर आ रहे हैं। जिले के बागबहार कन्या माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका जयमिला लकड़ा जो की कन्या माध्यमिक शाला बागबहार में सहायक शिक्षिका के पद में पदस्थ है ,उसके द्वारा हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग में प्राइवेट काम भी किया जाता है उसके इस कृत्य से न केवल स्कूल प्रभावित हो रहा है बल्कि वहां अध्यनरत विद्यार्थी भी अध्यापन कार्य से प्रभावित हो रहे हैं प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे दशमेश बस से स्कूल आती है तथा 3:30 बजे इसी बस में वापस पत्थलगांव जाती है। शासन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक समय से उसका कोई सरोकार नहीं है, इस विषय पर वहां अध्यनरत छात्राओं के अभिभावक व ग्रामीण जन इस संदर्भ में जिला कलेक्टर के समक्ष इस विषय पर शिकायत आवेदन भी प्रस्तुत किये जहां कलेक्टर मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्थलगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी को विभागीय जांच हेतु आदेशित किया जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच अधिकारी कन्या हाई स्कूल बागबहार के प्राचार्य विनोद चौहान को जिम्मेदारी सौंपी तथा जांच प्रतिवेदन भेजा गया ।जांच अधिकारी के समक्ष अभिभावक गण ने लिखित कथन भी प्रस्तुत किया और विभाग के समक्ष भेजा गया परंतु आज पर्यंत तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।अभिभावकगण इस मामले में शिक्षिका को बदलकर अन्य शिक्षक का मांग कर रहे हैं जो नियमित रूप से बच्चों को पढा सके तथा बच्चों का भविष्य संवार सकें।

क्या कहते हैं अधिकारी–
इधर इस विषय पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव विनोद पैंकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार हमारे द्वारा इस मामले पर जांच अधिकारी के रूप में कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य विनोद चौहान व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबहार के प्राचार्य को जांच हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसे ही जांच प्रतिवेदन हमारे पास आता है उचित कार्यवाही हेतु आगे प्रेषित की जावेगी।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes